‘सलार’ की सफलता के बाद से ही प्रभास के अगले प्रोजेक्ट्स को लेकर फैन्स काफी एक्साइटेड हैं. जल्द उनकी 600 करोड़ी फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ रिलीज होने वाली है. अब बारी है उनके अपकमिंग तीन प्रोजेक्ट्स की. ‘द राजा साब’ की शूटिंग जारी है. इसके बाद वो संदीप रेड्डी वांगा की ‘स्पिरिट’ पर काम शुरू करेंगे. पिक्चर में एक नहीं, दो-दो एक्ट्रेस की एंट्री हो चुकी है.
‘आदिपुरुष’ के सुपर फ्लॉप होने के बाद प्रभास ने ‘सलार’ से दमदार वापसी की. साल के आखिरी महीने में शाहरुख खान की ‘डंकी’ के साथ फिल्म आई और बॉक्स ऑफिस पर भौकाल काट दिया. यही वजह है कि, प्रभास अब भी फुल ऑन डिमांड में हैं. इस वक्त उनके खाते में कई बड़ी फिल्में हैं. लिस्ट में ‘कल्कि 2898एडी’, ‘सलार 2’, ‘स्पिरिट’ और ‘द राजा साब’ शामिल है. जल्द उनकी 600 करोड़ी फिल्म ‘कल्कि’ सिनेमाघरों में आने वाली है. जबकि, वो इस वक्त ‘द राजा साब’ की शूटिंग में बिजी हैं. कुछ दिनों पहले सेट से उनका लुक भी लीक हुआ था. इसी बीच उनकी अगली फिल्म पर बहुत बड़ा अपडेट आ गया है.
‘द राजा साब’ के बाद वो संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘स्पिरिट’ पर काम शुरू कर देंगे. फिल्म से प्रभास के अलावा अबतक किसी भी एक्ट्रेस की जुड़ने की खबर नहीं आई थी. फिल्म की अनाउंसमेंट के दौरान भी जो पोस्टर सामने आया था, उसमें भी सिर्फ प्रभास थे. पर अब एक नहीं दो-दो एक्ट्रेस का फिल्म से नाम जुड़ रहा है.
300 करोड़ी फिल्म में इन दो एक्ट्रेस की एंट्री?
‘एनिमल’ की सफलता के बाद संदीप रेड्डी वांगा अपने अगले प्रोजेक्ट्स की तैयारियों में जुट गए हैं. कुछ दिनों पहले खबरें आईं थी कि, पहले डायरेक्टर रणबीर कपूर की ‘एनिमल पार्क’ बनाने पर विचार कर रहे थे. लेकिन फिर ‘स्पिरिट’ के चक्कर में उन्होंने इसे आगे खिसका दिया. वो पहले प्रभास की पैन इंडिया ‘स्पिरिट’ बनाना चाहते हैं. दरअसल वांगा जानते हैं कि, ‘एनिमल’ की सक्सेस के बाद लोगों की उनसे उम्मीदें बढ़ गई हैं, ऐसे में वो किसी भी प्रोजेक्ट में कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहते. हाल ही में Cinejosh पर एक रिपोर्ट छपी है. इसके मुताबिक, वांगा दिसंबर में इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर सकते हैं.
इस रिपोर्ट के मुताबिक, कियारा आडवाणी प्रभास की ‘स्पिरिट’ में नजर आ सकती हैं. उनके अलावा पिक्चर में नयनतारा को शामिल करने पर भी विचार चल रहा है. ऐसा पता लगा है कि, उनका फिल्म में अहम रोल होने वाला है. हालांकि, मेकर्स की तरफ से अबतक कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है. ये खबर जानने के बाद से ही कियारा आडवाणी के फैन्स काफी खुश नजर आ रहे हैं. ‘स्पिरिट’ की 60 परसेंट स्क्रिप्ट पहले से ही तैयार हो चुकी है. वहीं बताया जा रहा है कि, फिल्म को 300 करोड़ रुपये के भारी-भरकम बजट से तैयार किया जा रहा है.
बीते दिनों Cinejosh में एक और रिपोर्ट छपी थी, जिसमें कहा गया था कि, कियारा आडवाणी की प्रभास की ‘सलार 2’ में एंट्री हो गई है. लेकिन बाद में ये खबर ही गलत निकली. कियारा आडवाणी जल्द रामचरण की ‘गेम चेंजर’ में नजर आने वाली हैं. फिल्म की शूटिंग अबतक खत्म नहीं हुई है, पर बीते दिनों एक गाना रिलीज कर दिया गया था. अब हर किसी को रिलीज डेट का इंतजार है.
अजय देवगन की ‘मैदान’ को आखिर क्यों हुआ 200 करोड़ का नुकसान? जानें वो 3 वजहें
फिल्मों के हैं शौकीन तो OTT पर देख डालिए ये 8 अंटररेटेड फिल्में, कहानी के साथ दिखेगी कमाल की एक्टिंग