साल 2023 में भौकाल काटने के बाद शाहरुख खान अपनी अगली फिल्म को लेकर चर्चा में हैं. जल्द वो सुहाना खान के साथ नई फिल्म ‘किंग’ में काम करने जा रहे हैं. इस फिल्म में शाहरुख खान और सुहाना के रोल को लेकर बीते दिनों कई बड़े-बड़े अपडेट्स आए हैं. वहीं, पिक्चर की शूटिंग कब शुरू होने वाली है? सबकुछ जान लीजिए
शाहरुख खान अपनी फिल्मों से फैन्स का खूब एंटरटेनमेंट करते रहे हैं. साल 2023 उनके लिए जबरदस्त रहा. ‘पठान’ से उन्होंने 4 साल के लंबे ब्रेक के बाद कमबैक किया था. इसके बाद उनकी ‘जवान’ और ‘डंकी’ भी आई. तीनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर खूब पैसे छापे. इस साल शाहरुख खान की कोई भी फिल्म नहीं आएगी. जल्द वो बेटी सुहाना खान के साथ नई पिक्चर लेकर आ रहे हैं. नाम है- King. इस फिल्म से सुहाना खान थिएट्रिकल डेब्यू करने जा रही हैं. हाल ही में उन्होंने ‘द आर्चीज’ से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा है. वहीं ‘पठान’ के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद पिक्चर के एक्शन पर जोरों-शोरों से काम कर रहे हैं.
शाहरुख खान की ‘किंग’ को सुजॉय घोष डायरेक्ट कर रहे हैं. हालांकि, शाहरुख खान भी फिल्म के पूरे प्रोसेस पर नजर बनाए हुए हैं. ये फिल्म रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही है. कुछ वक्त पहले खबर आई थी कि, शाहरुख खान ने फिल्म में 200 करोड़ लगाए हैं. खैर, शाहरुख खान, सुहाना के रोल से लेकर शूटिंग तक, फिल्म के पांच बड़े अपडेट्स जान लीजिए
‘किंग’ पर पांच बड़े अपडेट
1. सुहाना का रोल: पहले ‘किंग’ पूरी तरह से सुहाना खान की फिल्म होने वाली थी. इसमें शाहरुख खान का बस एक्सटेंडेड कैमियो था. क्योंकि इससे सुहाना थिएट्रिकल डेब्यू करने जा रही हैं, तो शाहरुख खान एक-एक चीज पर खुद नजर रख रहे थे. ऐसा कहा जा रहा था कि, सुहाना लीड रोल में होंगी. पर रातों-रात फिल्म की पूरी स्क्रिप्ट ही बदल गई. अब ये शाहरुख खान की फिल्म हो गई है. सुहाना फिल्म में सेकंड लीड होंगी. जहां पहले कहा गया था कि, फिल्म में उनका बड़ा रोल होगा, उसमें भी अब बदलाव हो गए हैं.
2. फिल्म की कहानी: शाहरुख खान और सुहाना का फिल्म में कैसा रोल होगा? लोग बार-बार ये सवाल कर रहे हैं. पहले खबरें थीं कि, वो फिल्म में भी शाहरुख की बेटी का रोल प्ले करने वाली हैं. लेकिन अब पता लगा है कि, वो सुहाना के मेंटॉर बनने वाले हैं. खैर, मेकर्स की तरफ से इसपर अबतक कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है. पर पता लगा है कि, सुहाना फिल्म के लिए काफी इंटेंस ट्रेनिंग कर रही हैं. इसे काफी वक्त हो गया है, शुरुआत में वो मन्नत में ही फिल्म की तैयारियां कर रही थीं.
3. डॉन बन रहे शाहरुख: 2006 और 2011… ये वो 2 साल हैं जब शाहरुख खान ‘डॉन’ बनकर बड़े पर्दे पर आए और गर्दा उड़ा दिया. हालांकि, ‘डॉन 3’ में उनकी जगह रणवीर सिंह को लिया गया है, जिससे फैन्स काफी निराश थे. पर फिर पता लग गया कि, वो ‘किंग’ में डॉन बनने वाले हैं. पिंकविला की रिपोर्ट्स के मुताबिक, किंग नाम के प्रोजेक्ट में ये वो ये रोल करने वाले हैं. सबकुछ तैयार हो चुका है. ऐसा पता लगा है कि, उनका लुक काफी कूल एंड स्वैगी होने वाला है. वैसे भी फैन्स उन्हें ग्रे शेड अवतार में देखना पसंद करते हैं, जैसे वो नजर आने वाले हैं.
4. किंग का बजट: पहले चर्चा थीं कि, शाहरुख खान फिल्म में 200 करोड़ रुपये लगा रहे हैं. पर अब तो उनकी खुद ही फुल फ्लेज्ड रोल में एंट्री हो चुकी है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि इसका बजट बढ़ सकता है. ये फिल्म ‘जवान’ या फिर ‘पठान’ से बिल्कुल अलग होने वाली है. एक्शन थ्रिलर फिल्म का प्लॉट अबतक पता नहीं लग पाया है. पर इसमें खूब सारे वीएफएक्स इस्तेमाल किए जाने वाले हैं.
5. कब और कहां होगी शूटिंग: इस वक्त शाहरुख खान अपनी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ हैं. वो लगभग मुकाबलों में टीम को सपोर्ट करने पहुंच रहे हैं. बिजी होने के चलते उन्होंने शूटिंग शेड्यूल तय किया है. बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड की रिपोर्ट के मुताबिक, जून 2024 के आखिर तक दोनों शूटिंग शुरू कर सकते हैं. पहला शेड्यूल लंदन में होगा. शूटिंग के लिए लोकेशन ढूंढी जा रही है. इस शेड्यूल के दौरान कुछ बड़े एक्शन सीक्वेंस का शूट भी किया जाएगा. ये पिक्चर साल 2025 में सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है.
शाहरुख, रणबीर से लेकर सनी देओल तक की ये 8 बॉलीवुड फिल्में, 2025 में 2023 वाली गदर मचा देंगी!
14 सालों तक फिल्मों से क्यों दूर रहे फरदीन खान? ‘हीरामंडी’ से वापसी करते ही बताई वजह