Bigg Boss OTT 3 : अब आएगा मजा… बिग बॉस में होगी इस आर्टिस्ट की एंट्री, कंट्रोवर्सी के लिए है मशहूर

Bigg Boss OTT 3 : अब आएगा मजा… बिग बॉस में होगी इस आर्टिस्ट की एंट्री, कंट्रोवर्सी के लिए है मशहूर

साउंडस मौफकीर उनके काम से ज्यादा उनसे जुड़ी कंट्रोवर्सी और उनके बेबाक ऐटिट्यूड की वजह से जानी जाती हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ‘खतरों के खिलाड़ी’ में शामिल हुई ये कंटेस्टेंट अनिल कपूर के शो का हिस्सा बन सकती हैं. लेकिन अब तक साउंडस या चैनल की तरफ से इस बात को लेकर किसी भी प्रकार की पुष्टि नहीं की गई है.

Bigg Boss OTT 3 : अब आएगा मजा... बिग बॉस में होगी इस आर्टिस्ट की एंट्री, कंट्रोवर्सी के लिए है मशहूर

साउंडस मौफकीर की तस्वीर

सनी लियोनी के ‘स्प्लिट्सविला’ की ट्रॉफी अपने नाम करने के बाद साउंडस मौफकीर रोहित शेट्टी के शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ में नजर आई थीं. लेकिन इस एडवेंचर रियलिटी शो में साउंडस कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाईं. अब फिर एक बार वो जियो सिनेमा के रियलिटी शो में एंट्री करने जा रही हैं. जल्द ये स्प्लिट्सविला विनर अनिल कपूर के ‘बिग बॉस ओटीटी’ में नजर आने वाली हैं. दरअसल ‘स्प्लिट्सविला’ जीतने के तुरंत बाद मेकर्स साउंडस को ‘बिग बॉस’ के लिए साइन करना चाहते थे. लेकिन उस समय उन्होंने ‘खतरों के खिलाड़ी’ के लिए हां कर दी थी.

अक्सर कंट्रोवर्सी से घिरी साउंडस मौफकीर बिग बॉस जैसे शो के लिए एक परफेक्ट कैंडिडेट साबित हो सकती हैं. क्योंकि इस शो को जिस मसाले की जरूरत है, वो मसालेदार कंटेंट बनाना साउंडस को बखूबी आता है. स्प्लिट्सविला में सीधे उर्फी से पंगा लेने वाली साउंडस ने रोहित शेट्टी के शो में नील भट्ट की पत्नी ऐश्वर्या शर्मा को अपना टारगेट बनाया था. कभी ऐश्वर्या के बात करने के तरीके को लेकर, तो कभी उनके स्टाइल को लेकर साउंडस मौफकीर ने ‘गुम है किसी के प्यार में ‘एक्ट्रेस को खूब ट्रोल किया था.

 

जून से शुरू होने जा रहा है बिग बॉस

करणवीर बोहरा से लेकर समर्थ जुरेल तक को ट्रोल करने वाली साउंडस मौफकीर अब बिग बॉस में नजर आ सकती हैं. इस बार सलमान खान नहीं बल्कि अनिल कपूर ये शो होस्ट करने वाले हैं. जून में शुरू होने वाले इस शो में शामिल होने वाले कंटेस्टेंट्स की बात करें, तो साउंडस के साथ सोशल मीडिया सेंसेशन दिल्ली की वड़ा पाव गर्ल उर्फ चंद्रिका दीक्षित, विक्की जैन, मैक्सटर्न, अर्शी खान, राखी सावंत, , ठगेश, प्रतीक्षा होनमुखे, श्रीराम चंद्रा, शहजादा धामी, अदा खान, जेसन शाह से लेकर अरहान बहल और शीजान खान जैसे कई सेलिब्रिटी के नाम फिलहाल सामने आ रहा है. अब इन तमाम कंटेस्टेंट में से कौन सा कंटेस्टेंट जियो सिनेमा के इस रियलिटी शो में अपना कमाल दिखा पाएगा, ये देखना दिलचस्प होगा.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *