साउथ की वो 5 फिल्में, जिनके रीमेक ने सलमान खान को बॉलीवुड का सुपरस्टार बना दिया!

साउथ की वो 5 फिल्में, जिनके रीमेक ने सलमान खान को बॉलीवुड का सुपरस्टार बना दिया!

बॉलीवुड में रीमेक का ट्रेंड काफी पुराना है. सुपरस्टार सलमान खान की बात करें तो, उनकी कई फिल्में साउथ फिल्मों का रीमेक हैं. अगर यूं कहें कि साउथ की रीमेक्स ने ही उन्हें सुपरस्टार बनाया है तो ये कहना गलत नहीं होगा. आइए उनकी 5 फिल्मों पर नजर डालते हैं, जिन्होंने उन्हें इंडस्ट्री का सुपरस्टार बना दिया.

साउथ की वो 5 फिल्में, जिनके रीमेक ने सलमान खान को बॉलीवुड का सुपरस्टार बना दिया!

साउथ की फिल्मों ने बदली सलमान की किस्मत

बॉलीवुड के ‘दबंग’ सलमान खान की हर आने वाली फिल्म के लिए फैन्स का एक्साइटमेंट अलग ही लेवल पर रहता है. उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. सुपरस्टार आज जिस मुकाम पर हैं, वहां तक ​​पहुंचने में साउथ फिल्मों का अहम रोल रहा है. उनके करियर की 5 फिल्में ऐसी हैं, जिनके लिए ऐसा कहा जा सकता है कि इन फिल्मों ने उनकी किस्मत चमका दी. ऐसी कई साउथ इंडियन फिल्में हैं, जिनके रीमेक ने सलमान को बॉक्स ऑफिस पर दबदबा बनाने में मदद की है.

जब भी सलमान का करियर डूबने की कगार पर आया तो उन्हें साउथ फिल्मों का सहारा मिला. आइए एक नजर डालते हैं ऐसी ही 5 फिल्मों पर.

1. तेरे नाम

डायरेक्टर- सतीश कौशिक

कास्ट- सलमान खान, भूमिका चावला, रवि किशन

इस लिस्ट में ‘तेरे नाम’ पहले नंबर पर है. ये पिक्चर साल 2003 में आई थी. इस मूवी से पहले उन्होंने सात फ्लॉप और एवरेज फिल्में दी. ‘तेरे नाम’ उनके डूबते करियर के लिए सहारा साबित हुई थी. ‘तेरे नाम’ तमिल फिल्म ‘सेतु’ का हिंदी रीमेक है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 12 करोड़ रुपये में बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 24.55 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.

2. वॉन्टेड

डायरेक्टर- प्रभु देवा

कास्ट- सलमान खान, प्रकाश राज, आयशा टाकिया

अगर फिल्म ‘पार्टनर’ को हटा दिया जाए तो ‘वांटेड’ से पहले सलमान खान की लगातार 8 फिल्में फ्लॉप हो चुकी थीं. इस पिक्चर में सलमान के दमदार एक्शन सीन थे, जिससे उन्होंने अपने फैन्स के दिलों में खास जगह बनाई. मूवी का बजट करीब 50 करोड़ रुपये था. वहीं, दुनियाभर में इसकी कमाई 80 करोड़ प्लस रही. ये साउथ फिल्म ‘पोकरी’ का रीमेक थी, जिसके लीड रोल में साउथ सुपरस्टार महेश बाबू थे.

Salman South Film Bollywood Remake (1)

3. बॉडीगार्ड

डायरेक्टर- सिद्दीकी

कास्ट- सलमान खान, करीना कपूर

2011 में रिलीज हुई ‘बॉडीगार्ड’ में सलमान खान करीना कपूर के बॉडीगार्ड बने थे. इस फिल्म ने सलमान के ज़िंदगी में उस दवाई के जैसा काम किया, जिसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. ‘बॉडीगार्ड’ के बाद उन्होंने कई हिट और ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं. इसी टाइटल से साउथ में एक फिल्म बनी थी, जिसे बाद में हिंदी में भी बनाया गया था. ये पिक्चर बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई. इसका बजट 60 करोड़ रुपये था. फिल्म ने दुनियाभर में करीब 230 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था.

4. रेडी

डायरेक्टर- अनीस बज्मी

कास्ट- सलमान, असिन अभिनी

‘रेडी’ भी एक साउथ फिल्म का रीमेक थी. इसे साल 2008 में इसी टाइटल के साथ बनाया गया था. इस साउथ फिल्म में राम और जेनेलिया डिसूजा लीड रोल्स में थे. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई. 40 करोड़ रुपये में बनी इस फिल्म ने 180 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया था. आज भी ये सलमान की बेहतरीन फिल्मों में से एक मानी जाती है.

5. नो एंट्री

डायरेक्टर- अनीस बज्मी

कास्ट- सलमान खान, अनिल कपूर, फरदीन खान, ईशा देओल, लारा दत्ता

‘नो एंट्री’ साल 2006 में आई थी. ये पिक्चर ‘चार्ली चैप्लिन’ का रीमेक थी, जो 2002 में रिलीज हुई थी. इस मूवी में प्रभुदेवा नजर आए थे. सलमान की इस सुपरहिट फिल्म ने वर्ल्डवाइड 73 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. फिल्म का बजट 22 करोड़ रुपये था. इस मूवी को दर्शकों का खूब प्यार मिला और अब इसके अगले पार्ट की भी चर्चा है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *