Lok Sabha Election 2024: दूसरे चरण की किन-किन सीटों पर कल होगा मतदान, पढ़ें 2019 में क्या थे चुनाव के नतीजे

  • Lok Sabha Election 2024: दूसरे चरण की किन-किन सीटों पर कल होगा मतदान, पढ़ें 2019 में क्या थे चुनाव के नतीजे

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान कल यानि 26 अप्रैल को होने जा रहे हैं। इस चरण को लेकर सभी पार्टियों ने चुनावी मैदान में जमकर मेहनत की है। दूसरे चरण का चुनाव प्रचार भी बुधवार की शाम को थम गया था। इस चुनाव में कौन से अहम चेहरे एक दूसरे के सामने लड़ने वाले हैं और किसका सामना किससे होने वाला है… ये काफी दिलचस्प है।

Lok Sabha Election 2024: दूसरे चरण की किन-किन सीटों पर कल होगा मतदान, पढ़ें 2019 में क्या थे चुनाव के नतीजे
2019 में 13 राज्यों की इन 89 सीटों पर किसका पलड़ा था भारी
HIGHLIGHTS
26 अप्रैल को होंगे दूसरे चरण के मतदान
2019 के चुनाव में NDA और UPA ने जीती थीं इतनी सीटें
कौन से प्रमुख चेहरे लड़ रहे चुनाव?

ऑनलाइन डेस्क, नई दिल्ली। दूसरे चरण के लिए 13 राज्यों की 88 सीटों पर 26 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव का प्रचार अभियान बुधवार शाम थम गया। पहले, दूसरे चरण में 89 सीटों पर वोटिंग होनी थी, लेकिन मध्य प्रदेश की बैतूल सीट पर बसपा प्रत्याशी के निधन के बाद इस सीट पर अब 7 मई को चुनाव होंगे। इस चरण में केरल में 20, कर्नाटक में 14, राजस्थान में 13, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में 8-8, मध्य प्रदेश में 6, असम और बिहार में 5-5, बंगाल और छत्तीसगढ़ में 3-3 और मणिपुर, त्रिपुरा, जम्मू-कश्मीर में 1-1 सीटों पर मतदान होगा।

loksabha election banner
दूसरे चरण में कौन-कौन से हैं प्रमुख चेहरे?
बता दें कि इस चरण में केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर तिरुअनंतपुरम से, भाजपा के तेजस्वी सूर्या कर्नाटक से, हेमा मालिनी और अरुण गोविल उत्तर प्रदेश से, कांग्रेस नेता राहुल गांधी वायनाड से, शशि थरूर तिरुअनंतपुरम से, कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के भाई डीके सुरेश, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के भाग्य का फैसला होगा।

 

राहुल गांधी (कांग्रेस) – वायनाड

शशि थरूर (कांग्रेस) – तिरुवनंतपुरम

एचडी कुमारस्वामी (जेडीएस)- मांड्या

हेमा मालिनी (बीजेपी) – मथुरा

अरुण गोविल (बीजेपी)- मेरठ

पप्पू यादव या राजेश रंजन (कांग्रेस) – पूर्णिया

यदुवीर वाडियार (भाजपा) – मैसूरु

सुकांत मजूमदार (भाजपा) – बालुरघाट

वैभव गहलोत (कांग्रेस) – जालोर

राजीव चन्द्रशेखर (भाजपा) – तिरुवनंतपुरम

ओम बिड़ला (भाजपा) – कोटा

गजेंद्र सिंह शेखावत (बीजेपी)-जोधपुर

मंसूर अली खान (कांग्रेस)- बेंगलुरु

तेजस्वी सूर्या (भाजपा) – बेंगलुरु दक्षिण

-भूपेश भगेल (कांग्रेस) – राजनांदगांव

नवनीत कौर राणा (बीजेपी) – अमरावती

लोकसभा चुनाव फेज 2 के प्रमुख निर्वाचन क्षेत्र

असम – करीमगंज, सिलचर, नवगोंग

बिहार-किशनगंज,कटिहार,पूर्णिया,भागलपुर

छत्तीसगढ़ – राजनांदगांव

कर्नाटक – हसन, मांड्या, मैसूर, बैंगलोर ग्रामीण, बैंगलोर उत्तर, बैंगलोर सेंट्रल, बैंगलोर दक्षिण

केरल – वायनाड, त्रिशूर, पथानामथिट्टा, अटिंगल, तिरुवनंतपुरम

मध्य प्रदेश – टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद, बैतूल

महाराष्ट्र – अमरावती, नांदेड़

राजस्थान – अजमेर, जोधपुर, जालौर, कोटा

उत्तर प्रदेश – मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, मथुरा

पश्चिम बंगाल – दार्जिलिंग, बालुरघाट

प्रधानमंत्री ने कांग्रेस के घोषणा पत्र पर उठाए थे सवाल

सात चरण में हो रहे चुनाव के पहले चरण में पिछले शुक्रवार को 21 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीट पर लगभग 65.5 प्रतिशत मतदान हुआ था। चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र ने रविवार को राजस्थान के बांसवाड़ा में एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस के घोषणापत्र की आलोचना की थी। इससे देश का चुनावी माहौल अब काफी गर्म हो गया है।

अपने भाषण में उन्होंने आरोप लगाया है कि ‘विपक्षी दल लोगों की मेहनत की कमाई और कीमती सामान घुसपैठियों और जिनके अधिक बच्चे हैं’ को देने की योजना बना रही है।

ये बातें उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के भाषण का हवाला देते हुए कही थी। कांग्रेस ने तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण में निराशा का सामना करने के बाद प्रधानमंत्री लोगों को वास्तविक मुद्दों से भटकाने के लिए झूठ का सहारा ले रहे हैं।

2019 में NDA ने जीती थी 50 सीटें

2019 में 89 सीटों पर सबसे ज्यादा भाजपा को 50 और NDA के सहयोगी दलों ने 8 सीटें जीती थीं। कांग्रेस के खाते में 21 सीटें गईं थीं। अन्य को 9 सीटें मिली थीं।

चुनाव आयोग के मुताबिक, इलेक्शन के दूसरे फेज में 1,198 कैंडिडेट्स मैदान में हैं। इनमें 1,097 पुरुष और 100 महिला उम्मीदवार हैं। एक प्रत्याशी थर्ड जेंडर है।

कहां-कहां होने हैं चुनाव?

केरल की सभी 20 सीटों, कर्नाटक की 28 सीटों में से 14 सीटों, राजस्थान की शेष 13 सीटों, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश की 8-8 सीटों, मध्य प्रदेश की 7 सीटों, असम और बिहार की 5-5 सीटों, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल में 3-3 सीटें और मणिपुर, त्रिपुरा और जम्मू-कश्मीर में 1-1 सीट पर मतदान होना है।

शुक्रवार (26 अप्रैल) को चुनाव के दूसरे चरण के बाद केरल, राजस्थान और त्रिपुरा में मतदान खत्म हो जाएगा।

कौन किस पर पडे़गा भारी?

बता दें कि केरल की वायनाड सीट पर राहुल गांधी का मुकाबला एनी राजा (सीपीआई) और के सुरेंद्रन (बीजेपी) से होगा।

तिरुवनंतपुरम में, शशि थरूर (कांग्रेस) लगातार चौथी बार सीट जीतने के लिए केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर (भाजपा) के खिलाफ मैदान में उतरे हैं।

हेमा मालिनी मथुरा से फिर से चुनाव लड़ रही हैं और अरुण गोविल (रामायण में भगवान राम के किरदार के लिए जाने जाते हैं) मेरठ से चुनाव लड़ रहे हैं।

इन राज्यों में पहले चरण में पूरे हुए मतदान

19 अप्रैल को हुए पहले चरण में तमिलनाडु की 39 सीट, उत्तराखंड की 5 सीट, अरुणाचल प्रदेश की 2 सीट, मेघालय की 2 सीट, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह की 1 सीट, मिजोरम की 1 सीट, नागालैंड की 1 सीट, पुडुचेरी की 1 सीट, सिक्किम की 1 सीट और लक्षद्वीप की 1 सीट पर मतदान पूरा हो गया है।

7 फेज में हो रहे लोकसभा चुनाव, नतीजे 4 जून को

बता दें कि लोकसभा चुनाव 7 चरण में हो रहे हैं। 26 अप्रैल को चुनाव का दूसरा चरण है। वहीं, लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को आएंगे।

https://livenews456.com/?p=387&preview=true

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *