Beautiful Villages Of India: भारत के ये खूबसूरत गांव आपका मन मोह लेंगे, ये रही पूरी लिस्ट

Beautiful Villages Of India: भारत के ये खूबसूरत गांव आपका मन मोह लेंगे, ये रही पूरी लिस्ट

अगर आप घूमने के शौकीन हैं तो आपको नए स्थानों की यात्रा करनी चाहिए. शहर के आस-पास के गांवों को भी घूमना चाहिए. इन स्थानों को एक बार देखने के बाद आपको वहां बसने का मन करेगा.

भारत में घूमने के लिए कई स्थान होते हैं. अधिकांश लोग केवल गोवा, शिमला, मनाली में ही घूमना पसंद करते हैं, लेकिन अगर आप घूमने के शौकीन हैं तो आपको नए स्थानों की यात्रा करनी चाहिए. ऐसे में हर बार किसी शहर को देखने के लिए ही नहीं जाना है, बल्कि शहर के आस-पास के गांवों को भी घूमना चाहिए. यहां हम आपको उन सुंदर गांवों के बारे में बता रहे हैं, जहां आपको एक बार जरूर जाना चाहिए. इन स्थानों को एक बार देखने के बाद आपको वहां बसने का मन करेगा.

माणा गांव

भारत के गांवों की बात करें तो माणा गांव का नाम मन में आता है. यह भारत और तिब्बत-चीन सीमा के किनारे स्थित अंतिम गांव है. बद्रीनाथ के निकट स्थित माना गांव सर्वश्रेष्ठ पर्यटक आकर्षणों में से एक है. यह गांव हिमालयी पहाड़ों से घिरा हुआ है. यहां की ऊंची पहाड़ियों और शुद्ध वातावरण आपको प्रभावित करेगी. आपको एक बार ये गांव जाना चाहिए.

खिमसर गांव

राजस्थान के थार मरुस्थल के किनारे स्थित इस गांव के बीच में एक झील है. इस गांव के आस-पास केवल रेत है जो इसे सुंदर और शांत बनाती है. हर साल जनवरी से फरवरी के महीने में यहां नागौर महोत्सव आयोजित किया जाता है. पर्यटक दूर-दूर से इसे देखने आते हैं.

कुट्टनाद गांव

कुट्टनाड गांव आलप्पुजा जिले के बैकवॉटर्स के बीच स्थित है. धान की बड़ी फसल के कारण इस स्थान को ‘राइस बाउल’ का नाम भी दिया जाता है. माना जाता है कि यह एकमात्र स्थान है जहां खेती समुंदर के स्तर से 2 मीटर के नीचे की जाती है.

दर्चिक गांव

यह गांव लद्दाख के कारगिल जिले के कारगिल तहसील में स्थित है. यह कारगिल तहसील के 66 आधिकारिक गांवों में से एक है. यहां की सुंदर पहाड़ियां, ताजगी भरी हवा और नजारे आपको खुश कर देंगे. दर्चिक तक पहुंचने के लिए लेह शहर के पश्चिम की ओर ड्राइव किया जा सकता है और आर्यन वैली के गांवों तक पहुंच सकते हैं.

मलाणा

हिमाचल प्रदेश का मलाणा भारत के सबसे सुंदर गांवों में शामिल है. इस गांव में कई जनजातियां रहती हैं. प्राकृतिक सौंदर्य के प्रेमियों को यह स्थान निश्चित रूप से पसंद आएगा. यहां ट्रैकिंग के लिए भी बड़ी संख्या में ट्रैकर्स आते हैं.

ये भी पढ़ें : https://livenews456.com/https-livenews456-com-p432previewtrue/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *