Shukra Asta 2024 : बस कुछ घंटे बाद शुक्र ग्रह हो जाएंगे अस्त, शादियों पर विराम, ये है विवाह के शुभ मुहूर्त
Shukra Asta 2024 शादियों पर लगा विराम ढाई माह तक मुहूर्त विश्राम। पंचांगों में मई -जून के विवाह मुहूर्त नहीं दिए गए हैं। लेकिन अक्षय तृतीया को अबूझ मुहूर्त विवाह के लिए माना जाता है। 28 अप्रैल को शुक्र ग्रह अस्त हो जाएंगे। वहीं 9 जुलाई से भी विवाह के मुहूर्त शुरू होंगे। जो 15 जुलाई तक जारी रहेंगे।
। 18 अप्रैल से विवाह मुहूर्त प्रारंभ हुए थे अप्रैल तक विवाह महोत्सव की खूब-घूम रही। शहर भर में चारों ओर बैंड बाजा बाराती नजर आए और जमकर विवाह के कार्यक्रम हुए। शुक्रवार को सहालग के अंतिम मुहूर्त में जमकर शहनाई बजी। इसी के साथ मांगलिक कार्य पर विराम लग गया, अब ढाई महीने तक शादी का मुहूर्त नही है।
पंडित मुकेश मिश्रा बताते है कि शुक्र और गुरु ग्रह अस्त रहेंगे। धर्म शास्त्रों के अनुसार मान्यता है कि गुरु शुक्र अस्त दोष में विवाह आदि मांगलिक कार्य नहीं किए जाते। ज्योतिष के अनुसार 28 अप्रैल को शुक्र ग्रह अस्त हो जाएंगे, शुक्र अस्त की अवधि सवा दो महीने की रहेगी।
10 को है अबूझ मुहूर्त
धर्म शास्त्रों की ज्योतिष गणना के अनुसार गुरु शुक्र अस्त में विवाह आदि मांगलिक कार्य पूर्णतया वर्जित माने गये हैं। इसलिए गुरु शुक्र अस्त के कारण किसी भी पंचांगों में मई -जून के विवाह मुहूर्त नहीं दिए गए हैं। लेकिन अक्षय तृतीया को अबूझ मुहूर्त विवाह के लिए माना जाता है। जो 10 मई को है। ऐसे में अबूझ मुहूर्त चलते इस दिन विवाह अधिक संख्या में होंगे। 9 जुलाई से विवाह मुहूर्त शुरू होंगे। जो, 15 जुलाई तक जारी रहेंगे।
कहा जाता है कि भगवान विष्णु चातुर्मास के लिए शयन मुद्रा में चले जाते हैं। इसलिए इन चार महीनों में विवाह आदि नहीं किए जाते। 12 नवंबर को देवोत्थानी एकादशी से विवाह मुहूर्त फिर से शुरू होंगे और लगातार 14 दिसंबर तक चलेंगे।
नवंबर में भी सात मुहूर्त
नवंबर में विवाह के सात मुहूर्त और दिसंबर में आठ विवाह के मुहूर्त रहेंगे। ग्रह अस्त और उनका प्रभाव साधारण शब्दों में जब कोई ग्रह कुछ विशेष अंश के साथ सूर्य के निकट आ जाता है, तो उस ग्रह की चमक सूर्य के प्रकाश और तेज के सामने धीमी पड़ जाती है। इस कारण से वह आकाश में द्दष्टिगोचर नहीं होता तो उस ग्रह का अस्त होना कहलाता है।
ये है विवाह के शुभ मुहूर्त
- जुलाई- 9, 11, 12, 13, 14, 15
- नवंबर- 12,17 18,23, 25, 27, 28
- दिसंबर- 2, 3, 4, 6, 7, 10, 11, 14