कारोबार के लिए तैयार बेस्ट कंट्री की लिस्ट बना रहा विश्व बैंक, भारत मार सकता है बाजी

कारोबार के लिए तैयार बेस्ट कंट्री की लिस्ट बना रहा विश्व बैंक, भारत मार सकता है बाजी

विश्व बैंक अपनी पहली बिजनेस रेडी (कारोबार के लिए तैयार) रिपोर्ट इसी साल सितंबर में जारी करने की योजना बना रहा है. इस संबंध में एक अधिकारी ने कहा कि वाणिज्य मंत्रालय ने भारत की रैंकिंग बढ़ाने के लिए अंतरराष्ट्रीय कारोबार विषय पर काम शुरू कर दिया है.

कारोबार के लिए तैयार बेस्ट कंट्री की लिस्ट बना रहा विश्व बैंक, भारत मार सकता है बाजी

World Bank

विश्व बैंक अपनी पहली बिजनेस रेडी (कारोबार के लिए तैयार) रिपोर्ट इसी साल सितंबर में जारी करने की योजना बना रहा है. इस संबंध में एक अधिकारी ने कहा कि वाणिज्य मंत्रालय ने भारत की रैंकिंग बढ़ाने के लिए अंतरराष्ट्रीय कारोबार विषय पर काम शुरू कर दिया है. बिजनेस रेडी (बी-रेडी) विश्व बैंक की नई प्रमुख रिपोर्ट है जो दुनियाभर की अधिकांश अर्थव्यवस्थाओं में कारोबारी माहौल और निवेश माहौल का मापन करती है. रिपोर्ट कंपनियों पर निर्देशित नियामकीय ढांचे और सार्वजनिक सेवाओं को मापने का काम करती है. पहली बी-रेडी रिपोर्ट 25 सितंबर, 2024 को जारी की जाएगी.

डूइंग बिजनेस इंडेक्स

बिजनेस रेडी रिपोर्ट विश्व बैंक समूह के पूर्व के डूइंग बिजनेस इंडेक्स की जगह लेगी. विश्व बैंक ने पिछली रिपोर्टों में आंकड़ों में बदलाव के संबंध में कई अनियमितताओं के बाद 2020 में अपनी डूइंग बिजनेस रिपोर्ट के प्रकाशन को रोकने का फैसला किया था. नई रिपोर्ट में 10 विषयों को केंद्र में रखा गया है जो किसी फर्म की गतिविधियों को शुरू करने, संचालित करने, बंद करने या पुनर्गठित करने के दौरान उसके जीवनचक्र को कवर करते हैं.

इस बात पर रहेगी जोर

ये विषय कारोबार प्रवेश, कारोबार स्थान, उपयोगिता सेवाएं, नौकरी करने के लिए योग्य लोग, वित्तीय सेवाएं, अंतरराष्ट्रीय व्यापार, कराधान, विवाद समाधान, बाजार प्रतिस्पर्धा और कारोबार के दिवालिया होने से संबंधित हैं. अगले तीन साल में यह परियोजना सालाना दुनियाभर में लगभग 180 अर्थव्यवस्थाओं को इसके तहत लाने के लिए आगे बढ़ेगी. यह परियोजना 2023-24 में 54 अर्थव्यवस्थाओं से शुरू होकर 2024-25 में 120 अर्थव्यवस्थाओं तक और 2025-26 में 180 अर्थव्यवस्थाओं तक पहुंच जाएगी.

इस देश के कर्मचारी करते हैं दुनिया में सबसे कम घंटे काम, कैसा है ये द्वीप देश, कैसी लाइफस्टाइल?

Heat Wave: गर्मी को लेकर मौसम विभाग कब जारी करता है रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट? जानिए इनका मतलब

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *