कॉस्ट ऑफ लिविंग के आधार पर तय किया जाता है कि दुनिया के कौन से देश सबसे ज्यादा महंगे (Most Expensive Countries to Live In 2024) हैं और सस्ते हैं. वर्ल्ड पॉपुलेशन रिव्यू वेबसाइट के अनुसार साल 2024 के 10 सबसे महंगे देशों की सूचि बनाई गई है. आइए आपको बताते हैं कि वो देश कौन से हैं.
निर्वाह व्यय (Cost of Living) का अर्थ होता है कि किसी जगह पर रहने, खाने, टैक्स चुकाने, और हेल्थकेयर जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए खर्च करने के धन की मात्रा. आसान शब्दों में कहें तो किसी शहर में रहने के लिए आपकी आमदनी कितनी होनी चाहिए, कितने रुपये आप अपने परिवार के भरण-पोषण में खर्च करेंगे, उसे कॉस्ट ऑफ लिविंग कहते हैं. बड़े और महंगे देशों में ये ज्यादा होता है, गरीब और विकासशील देशों में कम. इसके आधार पर तय किया जाता है कि दुनिया के कौन से देश सबसे ज्यादा महंगे (Most Expensive Countries to Live In 2024) हैं और सस्ते हैं. यहां प्रति व्यक्ति निर्वाह व्यय 1 लाख रुपये से ज्यादा है. अगर आपका परिवार बड़ा हुआ, तब तो और भी ज्यादा दिक्कतें हो सकती हैं और लाखों रुपये की जरूरत पड़ सकती है. वर्ल्ड पॉपुलेशन रिव्यू वेबसाइट के अनुसार साल 2024 के 10 सबसे महंगे देशों की सूचि बनाई गई है. आइए आपको बताते हैं कि वो देश कौन से हैं. (फोटो: Canva)
मोनैको- इस लिस्ट में सबसे पहला नाम मोनैको (Monaco) है. इसका महीने का कॉस्ट ऑफ लिविंग $3,743 (3.1 लाख रुपये प्रति महीने) है. इससे आप ये समझ सकते हैं कि अगर आपकी महीने की सैलेरी 3 लाख रुपये से ज्यादा है, तभी आप इस देश में रह सकते हैं. (फोटो: Canva)
केमन आइलैंड- केमन आइलैंड (Cayman Islands) एक ब्रिटिश ओवरसीज़ क्षेत्र है जो कैरेबियन सागर में मौजूद है. इसका कॉस्ट ऑफ लिविंग $2,844 प्रति माह (2.3 लाख रुपये प्रति माह) है. (फोटो: Canva)
स्विट्जरलैंड- भारतीय फिल्मों में भी स्विट्जरलैंड (Switzerland) की काफी बातें होती हैं. वहां पर फिल्मों की शूटिंग भी होती है. यहां का कॉस्ट ऑफ लिविंग $2,497 (2.08 लाख रुपये प्रति माह) है. (फोटो: Canva)
आयरलैंड- आयरलैंड (Ireland) में निर्वाह व्यय $2,316 (1.9 लाख रुपये प्रति माह) है. (फोटो: Canva)
लिकटेंस्टाइन- लिकटेंस्टाइन (Liechtenstein) का निर्वाह व्यय $2,306 (1.9 लाख रुपये) है जो आयरलैंड से कुछ ही कम है. (फोटो: Canva)
आइसलैंड- आइसलैंड (Iceland) में कॉस्ट ऑफ लिविंग $2,207 (1.84 लाख रुपये) है. (फोटो: Canva)
सिंगापुर – सिंगापुर (Singapore) का कॉस्ट ऑफ लिविंग $2,169 (1.81 लाख रुपये) है. (फोटो: Canva)
लक्जमबर्ग – ये छोटा सा देश (Luxembourg) है, पर यहां की कॉस्ट ऑफ लिविंग $2,163 (1.80 लाख रुपये) है. (फोटो: Canva)
नॉर्वे – नॉर्वे (Norway) का कॉस्ट ऑफ लिविंग $2,074 (1.73 लाख रुपये) है. (फोटो: Canva)
अमेरिका – अमेरिका (United States) जैसा बड़ा और विकसित देश इस लिस्ट में 10वें स्थान पर है. इसका कॉस्ट ऑफ लिविंग $1,951 (1.62 लाख रुपये) है. (फोटो: Canva)
Heat Wave: गर्मी को लेकर मौसम विभाग कब जारी करता है रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट? जानिए इनका मतलब
इस कॉफी के बारे में सुनकर चाय पीने वाले खुश हो जाते हैं, वजह ही कुछ ऐसी है