क्या रणवीर सिंह ने सच में ‘हनुमान’ वाले डायरेक्टर की फिल्म छोड़ दी?
रणवीर सिंह इस वक्त अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर बिजी हैं. हाल ही में उन्होंने ‘सिंघम अगेन’ की शूटिंग खत्म की थी. इसके बाद उनकी ‘शक्तिमान’ और ‘डॉन 3’ जैसी मेगा बजट फिल्में आने वाली हैं. इसके अलावा वो ‘हनुमान’ वाले डायरेक्ट प्रशांत वर्मा के साथ भी फिल्म करने जा रहे थे. पर बीते दिनों पता लगा कि वो अचानक से फिल्म छोड़ चुके हैं. इसी बीच एक और बड़ा अपडेट मिल गया.
रणवीर सिंह. अपने एनर्जेटिक अंदाज और दमदार अभिनय से सबका दिल जीतते रहे हैं. इस वक्त उनके खाते में कई बड़ी फिल्में हैं. हाल ही में उन्होंने ‘सिंघम अगेन’ की शूटिंग खत्म की है. पिक्चर में वो पुलिस वाले बनकर अजय देवगन और दीपिका पादुकोण का साथ देंगे. इसके अलावा उनके पास ‘डॉन 3’ और ‘शक्तिमान’ जैसी मेगा बजट फिल्में भी हैं. पर इन दो बड़ी फिल्मों के अलावा वो जिस पिक्चर को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं, वो है- ‘हनुमान’ वाले डायरेक्टर प्रशांत वर्मा की ‘राक्षस’. फिल्म का नाम हाल ही में अनाउंस किया गया था. पर बीती 20 मई को खबर आई कि रणवीर सिंह फिल्म छोड़ चुके हैं. इसी बीच पिक्चर को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ गया है.
प्रशांत वर्मा साल की शुरुआत से ही चर्चा में हैं. वजह है तेजा सज्जा की ‘हनुमान’. 40 करोड़ में बनी उनकी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई गुना ज्यादा पैसे छाप लिए. वहीं, यह इस साल की पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म भी बनी. हालांकि, इसका सीक्वल ‘जय हनुमान’ बनाने से पहले वो रणवीर सिंह के साथ पिक्चर करने जा रहे हैं.
शूटिंग कर वापस लौटे, फिर फिल्म छोड़ दी
हाल ही में हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट सामने आई. इससे पता लगा कि, रणवीर सिंह ने प्रशांत वर्मा की पिक्चर को बीच में नहीं छोड़ा है. यह बिल्कुल झूठ है कि PSU (प्रशांत सिनेमैटिक यूनिवर्स) की अपकमिंग फिल्म से क्रिएटिव डिफरेंस के चलते रणवीर सिंह अलग हो गए हैं. इसी बीच शूटिंग को लेकर बहुत बड़ी जानकारी दी गई. उन्होंने बताया कि, हनुमान जयंती पर हैदराबाद में फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी गई है. (21 मई) को भी सुबह 4 बजे तक प्रशांत वर्मा ने फिल्म की शूटिंग की है.
ये भी पढ़ें.तो क्या 835 करोड़ में बन रही रणबीर कपूर की ‘रामायण’ में असली सोने के बने कपड़े पहनेंगे यश?
इसके अलावा जानकारी मिल रही है कि, रणवीर सिंह भी फिल्म के कुछ हिस्सों की शूटिंग पूरी कर चुके हैं. हालांकि, फिल्म को लेकर अबतक कोई भी ऑफिशियल ऐलान नहीं किया गया है. इसपर अभी वक्त भी लग सकता है. इसी बीच बॉलीवुड हंगामा की भी एक रिपोर्ट सामने आ गई. इसके मुताबिक, रणवीर सिंह फिल्म की काफी शूटिंग कर चुके थे. कुछ प्रोमो तक शूट किए जा चुके थे. हालांकि, वहां से लौटते वक्त आधे रास्ते में ही उन्होंने फिल्म छोड़ने की जानकारी मेकर्स को दी. ऐसा कहा जा रहा है कि निजी कारणों के चलते उन्होंने ये फैसला लिया है.
बीते दिनों पिंकविला की एक रिपोर्ट सामने आ गई. इसमें कहा गया था कि, रणवीर सिंह अब प्रशांत वर्मा की फिल्म ‘राक्षस’ का हिस्सा नहीं होंगे. दोनों के बीच कुछ क्रिएटिव डिफरेंस आ गए हैं, जिसके चलते दोनों अलग हो गए हैं. हालांकि, आगे आने वाले सालों में दोनों ने साथ काम करने का वादा किया है. रिपोर्ट में यह भी पता चला कि, रणवीर सिंह अपने बिजी शेड्यूल से ज्यादा परिवार को प्राथमिकता दे रहे हैं. इसी बीच वो कई सारी स्क्रिप्ट भी सुन रहे हैं. उनका पूरा ध्यान परिवार पर है. दो फिल्मों का वो ऐलान कर चुके हैं. वहीं प्रशांत वर्मा की फिल्म को लेकर हर किसी को ऑफिशियल ऐलान का इंतजार है.