- NCP (एन सी पी) के नेता जो बोल रहे है वो बिल्कुल गलत है. किसी भी शास्त्र मे ऐसा नही लिखा की जब भगवान वनवास के लिये गये थे तो उन्होने मांस खाया था. सभी जगा लिखा है कि उन्होंने कंद-मूल फल खाये… शास्त्र ही प्रणाम है… ये विचार निंदनीय है. ये सब आचार्य सत्येंद्र दास जो राम जन्मभूमी के मुख्य पुजारी है इनका केहना है
..
महाराष्ट्र के शरद पवार गटके नेता जितेंद्र आव्हाड के बयान पर राम जन्मभूमी के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने ऐसा कहा.