अनुष्का शर्मा करोड़ों नहीं अरबों की मालकिन हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस के पास अरबों की नेटवर्थ है. अनुष्का फिल्मों के अलावा वो ऐड के जरिए भी तगड़ी कमाई करती हैं. उनका खुद का प्रोडक्शन हाउस है, जिसे उनके भाई संभालते हैं. ऐसे में आइए आपको बताते हैं उनकी कमाई कहां-कहां से होती है.
अनुष्का शर्मा आज अपना 35वां जन्मदिन मना रही हैं. वो भले फिल्मी पर्दे से गायब हैं, लेकिन उनकी कमाई दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है. फिल्मों के अलावा कई कामों से अनुष्का की मोटी कमाई होती है. उन्होंने अपने करियर के बहुत ही कम वक्त में अच्छी खासी फैन फॉलोइंग और दौलत बना ली. इसके अलावा वो कई ब्रांड्स का चेहरा भी बहुत ही कम समय में बन गई हैं. आज उनकी गिनती बॉलीवुड की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेस में होती है. ऐसे में आइए आपको बताते हैं उनके पास कितनी दौलत है और उनकी कमाई का जरिया क्या-क्या है…
इतनी है नेटवर्थ
बता दें कि अनुष्का शर्मा अपने एक्टिंग और सफल करिअर की वजह से एक लग्जीरियस लाइफ जीती हैं. एक्ट्रेस करीब 350 करोड़ रुपए की मालकिन हैं. सालाना कमाई की बात करे तो अनुष्का हर साल 45 करोड़ से ऊपर कमाती की है. दोनों पति पत्नी के कंबाइन्ड नेट वर्थ की बात करें तो उनके पति क्रिकेटर विराट कोहली की प्रॉपर्टी मिलाकर दोनों के पास 1200 करोड़ रुपए की कुल संपत्ति है. कपल ने अपनी शादी के तुरंत बाद मुंबई में 34 करोड़ का एक अपार्टमेंट खरीदा था. इसके अलावा इनके पास गुरुग्राम में भी 80 करोड़ की प्रॉपर्टी है.
फॉर्ब्स इंडिया 2019 कैलेंडर लिस्ट के मुताबिक यह कपल भारत के सबसे अमीर कपल में से एक था. इसके अलावा विराट कोहली का दिल्ली में एक शानदार घर है. साथ ही, विराट और अनुष्का के पास कई शानदार कारें भी हैं. वहीं, अनुष्का शर्मा ने अकेले फिल्मों और ऐड के जरिए काफी पैसा बनाया है.
यहां से भी आता है पैसा
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अनुष्का शर्मा एक मूवी के लिए वो 10-12 करोड़ की फीस वसूलती है. ऐड के लिए 4-5 करोड़ की मोटी फीस चार्ज करती है. फिल्मों के अलावा वो ब्रांड एंडोर्समेंट, एड, पर्सनल इंवेस्टमेंट, खुद के बिजनेस से भी अच्छा खासा कमा लेती हैं. इसके अलावा वो इंस्टाग्राम पोस्ट से भी कमाई करती हैं. उनके पास 1 या 2 नहीं बल्कि 17 कंपनियों के ब्रांड एंडोर्समेंट कॉन्ट्रैक्ट हैं. इसमें रजनीगंधा पर्ल्स, फैशन ब्रांड Lavie, रूपा एंड कंपनी, केरोवित, Standard Chartered Bank, Pure Derm, Ell 18, Centrum India, गीतांजलि, प्रेगा न्यूज, गोदरेज एक्सपर्ट, Pantene, ब्रू कॉफी, लिप्टन और पेप्सी से मोटी कमाई करती हैं.
लग्जरी कारों का कलेक्शन
अनुष्का शर्मा के पास कई सारी प्रॉपर्टीज है. साथ ही मुंबई में एक आलीशान घर है. इसके अलावा वो उनके गैराज में कई महंगी गाड़ियां है, जिसमें एलईडी हेडलाइट्स, Audi R8 V10 प्लस स्पोर्ट्स कार है. बता दें कि इंस्टा पर एक्ट्रेस को 63 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते है. एक्ट्रेस अपनी बेटी और पति विराट कोहली संग तसवीरें पोस्ट करती रहती है.
MS Dhoni Car Collection ऑफरोडिंग का बेताज बादशाह, कीमत देख उड़ जायेंगे होश
Sachin Tendulkar Birthday: 100 शतक के अलावा सचिन तेंदुलकर के पांच महारिकॉर्ड, जिनका टूटना लगभग असंभव