गणतंत्र दिवस को धूमधाम से मनाने को लेकर एसडीएम ने ली अधिकारियों की बैठक;गणतंत्र दिवस पर मंत्री आलमगीर आलम करेंगे ध्वजारोहण.

sdm

 

Swatantra Bharat : गणतंत्र दिवस को धूमधाम से मनाने को लेकर एसडीएम ने ली अधिकारियों की बैठक
SDM takes meeting of officers to celebrate Republic Day with pomp
05जेएनडी38-अधिकारियों की बैठक लेते हुए एसडीएम अनिल कुमार दून। संवाद
Reactions

 

गणतंत्र दिवस पर मंत्री आलमगीर आलम करेंगे ध्वजारोहण : पाकुड़ डीसी ने समारोह की तैयारियों को लेकर की बैठक, दिए कई निर्देश

gantantra diwas per mantri aalamgir aalam karenge dhwajarohan

 

उपमंडल स्तर पर गणतंत्र दिवस धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाने को लेकर एसडीएम अनिल कुमार दून ने शुक्रवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में अधिकारियों की बैठक की।

 

बैठक में उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम 26 जनवरी को नई अनाज मंडी मेला ग्राउंड में आयोजित होगा। एसडीएम दून ने सभी अधिकारियों को गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां एवं प्रबंध समय पर मुकम्मल करने के निर्देश दिए। समारोह पूर्ण रूप से गरिमा पूर्वक तरीके से संपन्न हो इसके लिए सभी अधिकारी एवं कर्मचारी अपनी ड्यूटी निष्ठा पूर्वक निभाए। एसडीएम ने कहा कि समारोह में पुलिस, एनसीसी कैडेट्स, कॉलेज, आईटीआई एवं स्काउट्स की टुकडिय़ों को परेड में शामिल किया जाए और इनकी रिहर्सल पुलिस सहायक अधीक्षक द्वारा नियुक्त परेड कमांडर की देखरेख में होनी चाहिए।

एसडीएम ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की टीमों के चयन के लिए भी तहसीलदार, सीडीपीओ, बीईओ, प्राचार्य महिला कालेज इत्यादि अधिकारियों की जिम्मेदारी लगाई। और इस बात का भी पूरा ख्याल रखा जाए कि सभी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां सामाजिक उपदेश, राष्ट्रीयता और देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत हो। एसडीएम ने आगे बताया कि समारोह में सरकार द्वारा क्रियान्वित जनकल्याणकारी नीतियों को प्रदर्शित करती हुई झांकियां भी शामिल की जाए। इनमें स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, जन स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभागए वन विभाग, आईटीआई और पशु पालन विभाग को अवश्य शामिल किया जाए। एसडीएम दून ने नगर परिषद के अधिकारियों को शहर में स्थापित देश भक्तों की सभी प्रतिमाओं एवं शहीदी स्मारक की साफ-सफाई रंग रोगन की जिम्मेदारी लगाई। उन्होंने बताया कि 24 जनवरी को फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल करवाई जाएगी। इस अवसर पर डीएसपी अमित भाटिया, नायब तहसीलदार सुरेंद्र भारद्वाज, एसडीओ पशुपालन विभाग डॉ. अर्जुन सिंह, बीईओ सुरेश नैन, जेई पीडब्लूडी मोनू कुमार, आरएफओ नरवाना अश्वनी कुमार, बिजली निगम एसडीओ दीपक, सचिव मार्केट कमेटी पूजा, डॉ. मोहित मौजूद रहे।

जिला कलक्टर कानाराम ने जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक में दिए निर्द(livenews456)। 75वें गणतंत्र दिवस को जिले में गरिमापूर्ण और समारोह पूर्वक मनाने के लिए कलक्ट्रेट सभागार में सोमवार को बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में जिला स्तरीय कार्यक्रम की पूर्व तैयारियों के लिए जिला कलक्टर कानाराम ने जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया। जिला कलक्टर कानाराम ने बताया कि जिला स्तरीय समारोह जंक्शन स्थित राजीव गांधी स्टेडियम में आयोजित होगा। इसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम, मार्च पास्ट, परेड, घुड़सवारी, झांकियों इत्यादि का प्रदर्शन किया जाएगा। जिला कलक्टर ने कहा कि सभी जिला स्तरीय अधिकारी अपने दायित्वों का अच्छे से निर्वहन करें तथा पारितोषिक वितरण में 2 से 3 वर्ष तक की अवधि में पूर्व में सम्मानित हो चुके कार्मिकों के नाम न भेजें।  liveNews456

छात्र-छात्राओं की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा

। एडीएम कपिल कुमार यादव ने बताया कि 8.30 तक सभी कार्यालयाध्यक्ष अपने कार्यालय पर झंडारोहण करेंगे। 9.15 बजे जिला स्तरीय कार्यक्रम राजीव गांधी स्टेडियम जंक्शन में झंडारोहण किया जाएगा। राजस्थान पुलिस की महिला एवं पुरुष विंग, आरएसी, होमगार्ड, एनसीसी, स्काउट, राजकीय विद्यालय टाउन, राजकीय विद्यालय जंक्शन, व्यापार मंडल स्कूल के बालक-बालिकाओं की ओर से मार्च पास्ट का आयोजन किया जाएगा। इसके पश्चात राज्यपाल के संदेश का पठन होगा। घुड़सवारी, व्यायाम प्रदर्शन तथा विभिन्न विभागों की ओर से झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा। विद्यार्थियों की ओर से बैंड वादन तथा जिले के विभिन्न स्कूली छात्र-छात्राओं की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा।

बैठक में एसपी डॉ. राजीव पचार, जिला परिषद सीईओ सुनीता चौधरी, एडिशनल एसपी नीलम चौधरी, एसडीएम डॉ. दिव्या चौधरी, डिस्कॉम एसई केके कस्वां, संयुक्त निदेशक कृषि रमेश चंद्र बराला, सहायक निदेशक बीआर बाकोलिया, उद्योग महाप्रबंधक हरीश गुप्ता, सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा, पीएमओ डॉ. मुकेश पोटलिया, डीटीओ संजीव चौधरी, सीडीईओ शक्ति रानी, महिला बाल विकास उपनिदेशक प्रवेश सोलंकी, संयुक्त निदेशक पशुपालन डॉ. सूचीस्मृति चटर्जी, एपीआरओ राजपाल लंबोरिया, एडीईओ माध्यमिक रणवीर शर्मा, तहसीलदार हर्षिता मिड्ढा, नगर परिषद अधिशाषी अभियंता सुभाष बंसल समेत अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

वीरांगनाओं का सम्मान व पारितोषिक वितरण |

जिला स्तरीय कार्यक्रम में वीरांगनाओं को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया जाएगा। विशिष्ट कार्य करने पर गणमान्य नागरिकों को मुख्य अतिथि की ओर से प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया जाएगा। जिला स्तरीय कार्यक्रम में चिकित्सा, महिला एवं बाल विकास, ट्रेफिक पुलिस की ओर से विभिन्न थीम पर झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा।

पत्रकारों और पुलिस-प्रशासन के बीच होगा मैत्री क्रिकेट मैच | Republic day

हर बार की तरह इस बार भी गणतंत्र दिवस पर मुख्य समारोह के आयोजन के बाद पत्रकारों और पुलिस- प्रशासन की टीम के बीच मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन जंक्शन स्थित जिला क्रिकेट क्लब में किया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *