400 या 500 करोड़ नहीं, बल्कि 1000 करोड़ कमाकर इन 6 इंडियन फिल्मों ने खूब काटा भौकाल

400 या 500 करोड़ नहीं, बल्कि 1000 करोड़ कमाकर इन 6 इंडियन फिल्मों ने खूब काटा भौकाल

हिंदी सिनेमा से लेकर साउथ सिनेमा तक की कई फिल्मों ने 1000 करोड़ रुपये का कारोबार कर बाकी सभी फिल्मों के लिए एक बबड़ी चुनौती खड़ी कर दी है. अब हर फिल्म स्टार और मेकर्स का सपना यही है कि उनकी फिल्म भी 1000 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाए. आज हम आपको उन 6 फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने 1000 करोड़ कमाकर गदर मचा दिया.

400 या 500 करोड़ नहीं, बल्कि 1000 करोड़ कमाकर इन 6 इंडियन फिल्मों ने खूब काटा भौकाल

6 इंडियन फिल्म जिन्होंने 1000 करोड़ कमाए

इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की फिल्में सिर्फ देश में ही नहीं, बल्कि विदेश में भी काफी पसंद की जाती हैं. हर साल मनोरंजन क दुनिया में हजारों फिल्में बनती हैं, जिसमें से कुछ थिएटर पर धमाका करती हैं, तो कुछ रिलीज के साथ ही दम तोड़ देती हैं. लेकिन कुछ फिल्में ऐसी भी बनती हैं, जो सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी अपनी छाप छोड़ जाती हैं. यूं तो हर स्टार का सपना होता है कि उनकी फिल्म विदेश तक अपने पैर फैलाए. लेकिन ये सफर हर फिल्म तय नहीं कर पाती है.

एक वक्त था जब फिल्मों का 100 करोड़ कमाना भी किसी बड़ी अचीवमेंट से कम नहीं हुआ करता था. आज इंडियन फिल्मों के लिए 500 करोड़ की कमाई करना भी बेहद आम बात हो गई है. अब मेकर्स 1000 करोड़ के आंकड़े को ध्यान में रखकर फिल्म बना रहे हैं. चलिए हम आपको उन 6 फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने 1000 करोड़ कमाकर मेकर्स को मालामाल कर दिया और इंडस्ट्री में जमकर गदर काटा.

फिल्म दंगल

आमिर खान यूं तो अपनी हर फिल्म को बेहतरीन बनाने के लिए अपनी जी-जान लगा देते हैं. लेकिन 7 साल पहले आमिर खान फिल्म दंगल लेकर दर्शकों के बीच आए. 132 करोड़ की लागत के साथ बनाई गई इस फिल्म ने थिएटर में गर्दा उड़ा दिया था. दुनियाभर में ये फिल्म 2,024 करोड़ रुपये की कमाई कर सबके लिए एक बड़ी चुनौती बन गई.

फिल्म बाहुबली 2

साउथ के सुपरस्टार प्रभास फिल्म बाहुबली के बाद जब बाहुबली 2 लेकर दर्शकों के बीच आए, तो लोगों की नजरें इस फिल्म से हट ही नहीं पा रही थीं. इस फिल्म को 250 करोड़ के भारी-भरकम बजट के साथ तैयार किया गया था और इसने 1788 करोड़ का छप्परफाड़ कारोबार कर मेकर्स को मालामाल कर दिया था.

फिल्म RRR

साउथ की फिल्म आरआरआर की गूंज ऑस्कर तक सुनाई दी थी. इस फिल्म ने हिंदी सिनेमा प्रेमियों को भी अपना मुरीद बना लिया था. इस पिक्चर को बनाने के लिए मेकर्स ने पैसा पानी की तरह बहाया था. 550 करोड़ की लागत के साथ ये फिल्म बनाई गई थी और दुनियाभर में इसने1236 करोड़ की बंपर कमाई की थी.

फिल्म KGF:Chapter 2

फिल्म KGF:Chapter 2 को साउथ से लेकर बॉलीवुड तक में खूब प्यार मिला. फिल्म की कहानी को भी खूब पंसद किया गया. इस फिल्म को बनाने के लिए मेकर्स ने 100 करोड़ का खर्चा किया था. रिलीज के बाद इस पिक्चर ने वर्ल्डवाइड 1,235 करोड़ रुपये का कारोबार किया था.

फिल्म जवान

1000 करोड़ी फिल्मों की लिस्ट में शाहरुख खान की फिल्म जवान का नाम भी शामिल है. फिल्म में शाहरुख का डबल रोल था या यूं कहें कि ये दर्शकों के लिए डबल धमाका था. शाहरुख की इस फिल्म को बनाने के लिए 300 करोड़ रुपये की लागत लगाई गई थी. पिक्चर ने वर्ल्डवाइड 1160 करोड़ कमाकर इतिहास रच दिया था. ये शाहरुख के करियर की सबसे बड़ी हिट है.

फिल्म पठान

लिस्ट में आखिरी नाम भी शाहरुख खान की फिल्म पठान का है. साल 2023 में शाहरुख ने दो 1000 करोड़ी फिल्म देकर सभी को हैरत में डाल दिया था. 240 करोड़ फिल्म का बजट था और इसने वर्ल्डवाइड 1050.05 करोड़ का कलेक्शन कर सभी को खुश कर दिया था.

शाहरुख, रणबीर से लेकर सनी देओल तक की ये 8 बॉलीवुड फिल्में, 2025 में 2023 वाली गदर मचा देंगी!

शाहरुख-कार्तिक की फिल्म में भौकाल काट चुकीं एक्ट्रेसेस की प्रभास की 300 करोड़ वाली फिल्म में एंट्री!

फिल्मों के हैं शौकीन तो OTT पर देख डालिए ये 8 अंटररेटेड फिल्में, कहानी के साथ दिखेगी कमाल की एक्टिंग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *