आज पीएम नरेंद्र मोदी ने अयोध्या वासी के लोगो को स्पेशल अपील की.
PM Narendra Modi:-आज मेरा एक आग्रह मेरे अयोध्या के भाई और बहनों से आपको देश और दुनिया के अनगिनत अतिथीयों के लिये तयार होना है. अब देश दुनिया के लोग लगातार हर रोज अयोध्या आते रहे इसलिये आयोध्या वासियों को एक संकल्प लेना है. अयोध्या नगर को भारत का सबसे स्वच्छ शहर बनाने का.ये अयोध्यावासियो की जिम्मेदारी हे. देशभर के लोगो से मेरी प्रार्थना है भव्य राम मंदिर के निर्माण के निमित्त एक सप्ताह पेले 14 जानेवारी मकर संक्रांति के दिन से पुरे देश के छोटे मोठे सब तीर्थस्थनोपर स्वच्छता का एक बहुत बडा अभियान चला या जाना चाहिये.हर मंदिर हिंदुस्तान के हर कोने मे हमे उसकी सफाई का अभियान मकर संक्रांति 14 जानेवारी से 22 जनवरी तक हमे चलाना चाहिये प्रभू राम पुरे देश के है. और प्रभू रामजी जब आ रहे है. तो हमारा एक भी मंदिर ,हमारा एक भी तीर्थक्षेत्र उसका और उसके परिसर , इलाके अस्वच्छ नही होना चाहिए. यह सब भारत के पीएम नरेंद्र मोदी जी की ओर से अयोध्या वासी और पुरे भारत वासियों के लिए स्पेशल अपील है.