बॉलीवुड की मोस्ट डेयरिंग एक्ट्रेस, 70 के दशक में कर दिया था ऐसा काम, छूट गए थे बड़ी-बड़ी हसीनाओं के पसीने
बॉलीवुड की मोस्ट डेयरिंग एक्ट्रेस, 70 के दशक में कर दिया था ऐसा काम, छूट गए थे बड़ी-बड़ी हसीनाओं के पसीने
Bollywood’s Most Daring Actress: काली आंखें, गोरा बदन और कद करीब 5 फुट 6 इंच. विदेश में पली बढ़ी, लेकिन जितनी अच्छी पकड़ अंग्रेजी पर उतनी ही अच्छी पकड़ हिंदी पर भीं. 70 के दशक में इस हसीना ने राज कपूर और उनके बेटे ऋषि कपूर के साथ काम किया. फिल्म में उन्होंने वो काम किया, जिसको देखने के बाद शर्मिला, रेखा से जया बच्चन तक के पसीने छूट गए थे. कौन हैं ये एक्ट्रेस क्या आप अंदाजा लगा पाए?
नई दिल्ली. शर्मिला टैगोर, हेमा मालिनी, नीतू सिंह, रेखा से जया बच्चन तक कई सितारें ऐसे हैं, जिन्होंने 70 से 80 के दशक में एक नहीं कई फिल्मों में काम किया और लोगों को अपनी एक्टिंग से अपनी दीवाना बना दिया. लेकिन, इसी दशक में एक खूबसूरत हसीना ने कदम रखा और अपनी पहली ही फिल्म से तहलका मचा दिया. अगर आप सोच रहे हैं ये जीनत अमान या मौसमी चटर्जी हैं, तो आप बिलकुल गलत हैं. इस हसीना ने 70 के दशक में वो काम किया था, जिसके बारे में हसीनाएं सोच भी नहीं पाती थी.
काली आंखें, गोरा बदन और कद करीब 5 फुट 6 इंच. विदेश में पली बढ़ी, लेकिन जितनी अच्छी पकड़ अंग्रेजी पर उतनी ही अच्छी पकड़ हिंदी पर भीं. 70 के दशक में इस हसीना ने राज कपूर और उनके बेटे ऋषि कपूर के साथ काम किया. फिल्म में उन्होंने वो काम किया, जिसको देखने के बाद शर्मिला, रेखा से जया बच्चन तक के पसीने छूट गए थे. कौन हैं ये एक्ट्रेस क्या आप अंदाजा लगा पाए?
राज कपूर को दुनिया जानती है और उनके साथ काम करने वाले ये जानते हैं कि वह इंडस्ट्री के एकमात्र ऐसे निर्माता थे, जिनके लिए कहा जाता था कि वह समय से काफी आगे की सोच रखते हैं. उनकी फिल्में इस बात का प्रमाण रही हैं. 1970 में आई उनकी एक ड्रीम फिल्म ‘मेरा नाम जोकर’ इस बात का सबूत रही है.
फिल्म में राज कपूर, ऋषि कपूर, मनोज कुमार, केन्सिया रयाबिन्किना, धर्मेंद्र, पद्मिनी, राजेंद्र कुमार, दारा सिंह, अचला सचदेव और ओम प्रकाश जैसे दिग्गजों ने अहम भूमिका निभाई थी. फिल्म में एक हसीना और नजर आईं, जिनका नाम है सिमी गरेवाल. सिमी गरेवाल ने फिल्म में ‘मैडम मेरी’ का किरदार निभाया था. फोटो साभार
1970 में फिल्म ‘मेरा नाम जोकर’ ने सिमी गरेवाल की किस्मत ही बदल दी. फिल्म में उनका रोल ज्यादा लंबा तो नहीं था, लेकिन खेत में कपड़े बदलने का उनका सीन खूब सुर्खियों में रहा. फोटो साभार-@simigarewalofficial/Instagram
उस दौर में शायद पहली बार पर्दे पर लोगों ने ऐसा कुछ देखा था. यही वजह रही कि आज भी फिल्म का वो सीन हिंदी सिनेमा के सबसे चर्चित बोल्ड सीन्स में से एक कहलाता है. फोटो साभार-@simigarewalofficial/Instagram
फिल्म ‘मेरा नाम जोकर’ के उस सीन को देखकर काफी विवाद हुआ था. इसके बाद भी सिमी ने फिल्म ‘सिद्धार्थ’ में भी बिना कपड़ों का एक शॉट दिया था. उस सीन में उनके साथ शशि कपूर नजर आए थे. बताया जाता है कि उस सीन के कारण वो मामला कोर्ट तक पहुंच गया था. फोटो साभार-@simigarewalofficial/Instagram
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोर्ट से फैसला आया और फिल्म सिद्धार्थ को पूरी तरह से बैन कर दिया गया था. 70 के दशक में ऐसे सीन देना एक्ट्रेसेस के लिए बड़ी बात होती थी. लेकिन ऐसा करने से सिमी गरेवाल बिल्कुल पीछे नहीं रहती थीं. फोटो साभार-@simigarewalofficial/Instagram
असीम छाबड़ा की किताब ‘Shashi Kapoor: The Householder, The Star’ में सिमी गरेवाल ने एक किस्सा सुनाया है. साल 1972 की फिल्म ‘सिद्धार्था’ आई थी, जिसमें एक ऐसा सीन था जब सिमी को बिना कपड़ों के दिखना था और उस दौरान शशि ने उन्हें इस सीन के लिए कम्फर्टेबल किया था. फोटो साभार-@simigarewalofficial/Instagram
सिमी ने वो किस्सा याद करते हुए कहा था, ‘मैं बता नहीं सकती कि उस सीन को लेकर मैं कितनी नर्वस थी. आखिरकार मैंने कमर से नीचे तक बॉडी स्टॉकिंग पहना, लेकिन जब मुझे टॉपलेस होना पड़ा तो मैं काफी परेशान हो गई. मैं सिर ऊपर नहीं कर पा रही थी और मैंने अपनी आंखें झुका ली. शशि को समझ आ गया था कि मैं किस सिचुएशन से गुजर रही हूं और फिर उन्होंने कहा- शर्माने की जरूरत नहीं सिमी, आप बहुत खूबसूरत हैं, उनकी इतनी सी बात सुनकर मुझे कॉन्फिडेंस के साथ आगे बढ़ने की हिम्मत मिली.’ फोटो साभार-@ IMDb
सिमी गरेवाल ने हिंदी सिनेमा में ‘चलते-चलते’, ‘तीन देवियां’, ‘दो बदन’, ‘साथ’, ‘रुकसत’, ‘हाथ की सफाई’, ‘अंदाज’, ‘नमक हराम’, ‘आदमी’, ‘सन ऑफ इंडिया’ जैसी फिल्मों में काम किया है. सिमी ने ऋषि कपूर के साथ फिल्म कर्ज (1980) की थी जो सुपरहिट हुई थी. इसके बाद सिमी ज्यादा फिल्मों में नजर नहीं आईं.
https://livenews456.com/https-livenews456-com-p482previewtrue/
https://livenews456.com/https-livenews456-com-p487previewtrue/
Sahil Khan Arrested: एक्टर साहिल खान गिरफ्तार, महादेव बेटिंग ऐप केस में मुंबई पुलिस का बड़ा एक्शन
शाहरुख-कार्तिक की फिल्म में भौकाल काट चुकीं एक्ट्रेसेस की प्रभास की 300 करोड़ वाली फिल्म में एंट्री!