साउंडस मौफकीर उनके काम से ज्यादा उनसे जुड़ी कंट्रोवर्सी और उनके बेबाक ऐटिट्यूड की वजह से जानी जाती हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ‘खतरों के खिलाड़ी’ में शामिल हुई ये कंटेस्टेंट अनिल कपूर के शो का हिस्सा बन सकती हैं. लेकिन अब तक साउंडस या चैनल की तरफ से इस बात को लेकर किसी भी प्रकार की पुष्टि नहीं की गई है.
सनी लियोनी के ‘स्प्लिट्सविला’ की ट्रॉफी अपने नाम करने के बाद साउंडस मौफकीर रोहित शेट्टी के शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ में नजर आई थीं. लेकिन इस एडवेंचर रियलिटी शो में साउंडस कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाईं. अब फिर एक बार वो जियो सिनेमा के रियलिटी शो में एंट्री करने जा रही हैं. जल्द ये स्प्लिट्सविला विनर अनिल कपूर के ‘बिग बॉस ओटीटी’ में नजर आने वाली हैं. दरअसल ‘स्प्लिट्सविला’ जीतने के तुरंत बाद मेकर्स साउंडस को ‘बिग बॉस’ के लिए साइन करना चाहते थे. लेकिन उस समय उन्होंने ‘खतरों के खिलाड़ी’ के लिए हां कर दी थी.
अक्सर कंट्रोवर्सी से घिरी साउंडस मौफकीर बिग बॉस जैसे शो के लिए एक परफेक्ट कैंडिडेट साबित हो सकती हैं. क्योंकि इस शो को जिस मसाले की जरूरत है, वो मसालेदार कंटेंट बनाना साउंडस को बखूबी आता है. स्प्लिट्सविला में सीधे उर्फी से पंगा लेने वाली साउंडस ने रोहित शेट्टी के शो में नील भट्ट की पत्नी ऐश्वर्या शर्मा को अपना टारगेट बनाया था. कभी ऐश्वर्या के बात करने के तरीके को लेकर, तो कभी उनके स्टाइल को लेकर साउंडस मौफकीर ने ‘गुम है किसी के प्यार में ‘एक्ट्रेस को खूब ट्रोल किया था.
ये भी पढ़ें.500-600 नहीं, बल्कि 1000 करोड़ कमा डालेंगी आयुष्मान खुराना की ये फिल्में, सनी देओल का भी मिला साथ
Bigg Boss OTT ka naya season dekh kar sab bhool jaaoge.#BiggBossOTT3 coming this June on JioCinema Premium.#BBOTT3onJioCinema #BBOTT3 #BiggBoss #JioCinemaPremium pic.twitter.com/TaRDRtNCEg
— JioCinema (@JioCinema) May 22, 2024
जून से शुरू होने जा रहा है बिग बॉस
करणवीर बोहरा से लेकर समर्थ जुरेल तक को ट्रोल करने वाली साउंडस मौफकीर अब बिग बॉस में नजर आ सकती हैं. इस बार सलमान खान नहीं बल्कि अनिल कपूर ये शो होस्ट करने वाले हैं. जून में शुरू होने वाले इस शो में शामिल होने वाले कंटेस्टेंट्स की बात करें, तो साउंडस के साथ सोशल मीडिया सेंसेशन दिल्ली की वड़ा पाव गर्ल उर्फ चंद्रिका दीक्षित, विक्की जैन, मैक्सटर्न, अर्शी खान, राखी सावंत, , ठगेश, प्रतीक्षा होनमुखे, श्रीराम चंद्रा, शहजादा धामी, अदा खान, जेसन शाह से लेकर अरहान बहल और शीजान खान जैसे कई सेलिब्रिटी के नाम फिलहाल सामने आ रहा है. अब इन तमाम कंटेस्टेंट में से कौन सा कंटेस्टेंट जियो सिनेमा के इस रियलिटी शो में अपना कमाल दिखा पाएगा, ये देखना दिलचस्प होगा.