अक्षय कुमार बॉलीवुड के एक ऐसे एक्टर हैं, जो साल में सबसे ज्यादा फिल्में करने के लिए जाने जाते हैं. हालांकि, कमाई के मामले में उनकी फिल्में काफी पीछे हैं. आज हम आपको 10 ऐसे बॉलीवुड एक्टर्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने अपनी पिछली 10 फिल्मों से सबसे ज्यादा पैसे छापे हैं.
बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान पिछले साल काफी ज्यादा सुर्खियों में रहे थे. वो एक ही साल में तीन फिल्में लेकर आए थे. ‘पठान’, ‘जवान’ और ‘डंकी’. इन तीनों फिल्मों के जरिए एक साल में उन्होंने 2500 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी. बॉक्स ऑफिस पर इस माइलस्टोन को अचीव करने वाले शाहरुख पहले भारतीय एक्टर बन गए थे.
अक्षय कुमार बॉलीवुड के एक ऐसे एक्टर हैं, जिन्हें हर साल बाकी दूसरे एक्टर से ज्यादा फिल्मों करने के लिए जाना जाता है. हालांकि, आज तक वो भी कभी इस नंबर तक नहीं पहुंच पाए. वहीं अगर वैसे एक्टर्स की लिस्ट देखें, जिन्होंने पिछली 10 फिल्मों से सबसे ज्यादा पैसे छापे हैं तो उस लिस्ट में अक्षय सबसे पीछे हैं और शाहरुख पहले नंबर पर विराजमान है.
पिछली 10 फिल्मों से सबसे ज्यादा कमाई करने वाले 10 एक्टर्स
- शाहरुख खान- 4700 करोड़
- आमिर खान- 4500 करोड़
- सलमान खान- 3750 करोड़
- रणबीर कपूर- 2721 करोड़
- ऋतिक रोशन- 2451 करोड़
- रणवीर सिंह- 2410 करोड़
- अजय देवगन- 1735 करोड़
- शाहिद कपूर- 1570 करोड़
- वरुण घवन 1550 करोड़
- अक्षय कुमार- 1050 करोड़
इस लिस्ट में टॉप 3 में बॉलीवुड के तीनों खान ने ही अपनी जगह बना रखी है. जहां पहले नंबर पर शाहरुख हैं तो दूसरे नंबर पर आमिर हैं, जिनकी साल 2016 में रिलीज हुई ‘दंगल’ ने दुनियाभर में 2000 करोड़ से ज्यादा कमाए थे. तीसरे नंबर पर सलमान हैं. इन तीनों के बाद रणबीर कपूर हैं, जिनकी ‘एनिमल’ ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 900 करोड़ से ज्यादा की कमाई करके धमाका कर दिया.
ये भी पढ़े.
यहां कमाई के जो भी आंकड़े लिखे गए हैं वो वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस के ग्रॉस कलेक्शन हैं और ये डेटा बॉक्स ऑफिस एनालिस्ट X अकाउंट (पहले ट्विटर) सिने हब से लिए गए हैं. इसके अनुसार अक्षय कुमार की पिछली 10 फिल्मों ने मिलकर सिर्फ 1050 करोड़ की ही कमाई की है.
अक्षय की 10 में से 7 फिल्में फ्लॉप
अक्षय कुमार की पिछली 10 फिल्मों की लिस्ट देखें तो उनमे से उनकी 7 फिल्में फ्लॉप हुई हैं. 2 सुपरहिट और 1 एवरेज साबित रही हैं. आप उनकी वो 10 फिल्में नीचे देख सकते हैं.
- बड़े मियां छोटे मियां (फ्लॉप)
- मिशन रानीगंज (फ्लॉप)
- ओएमजी 2 (फ्लॉप)
- सेल्फी (फ्लॉप)
- राम सेतु (सुपरहिट)
- रक्षा बंधन (फ्लॉप)
- सम्राट पृथ्वीराज (फ्लॉप)
- बच्चन पांडे (फ्लॉप)
- सूर्यवंशी (सुपरहिट)
- बेल बॉटम (फ्लॉप)