RBSE 10th Result 2024 LIVE: राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, लड़कियों ने फिर मारी बाजी, जानें कैसे चेक करें अपना रिजल्ट?
Rajasthan Board Class 10 Result 2024: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं परीक्षा का परिणाम बोर्ड प्रशासक और संभागीय में चंद शर्मा ने जारी किया है. इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है. इस परीक्षा में लड़के 92.64% हुए पास हुए. वहीं लड़कियों का 93.46% रहा परिणाम. पिछले साल के मुकाबले इस साल 3.03 परिणाम है.
तयशुधा कार्यक्रम के अनुसार बुधवार शाम 5 बजे 10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट (RBSE 10th Result 2024) जारी किया गया. बोर्ड की तरफ से एक दिन पहले नोटिफिकेशन जारी करते हुए इसकी सूचना दी गई है. इस बार करीब 10 लाख बच्चों ने 10वीं की परीक्षा दी थी. ये सभी छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
परीक्षा के 60 दिन बाद आज रिजल्ट
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सचिव कैलाश चंद शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि बोर्ड परीक्षा परिणाम के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इस बार दसवीं कक्षा में 10 लाख 62 हजार 341 छात्र-छात्राएं रजिस्टर्ड हुए थे. उनकी परीक्षा 7 मार्च से 30 मार्च के बीच हुई थी. पिछले साल 2023 में 10वीं कक्षा का परिणाम 90.49 प्रतिशत रहा था. वहीं पिछले साल परीक्षा समाप्ति के बाद करीब 50 दिनों में रिजल्ट जारी कर दिए गए थे. लेकिन इस बार लोकसभा चुनाव होने की वजह से करीब 60 दिन बाद परीक्षा परिणाम जारी किया जा रहा है.