‘वॉर 2’ में लगेगा KGF वाला तड़का, जूनियर NTR के बाद ऋतिक रोशन की फिल्म में एक और बड़ी एंट्री!

‘वॉर 2’ में लगेगा KGF वाला तड़का, जूनियर NTR के बाद ऋतिक रोशन की फिल्म में एक और बड़ी एंट्री!

ऋतिक रोशन इस वक्त अपनी अपकमिंग फिल्म ‘वॉर 2’ की शूटिंग में बिजी हैं. पिक्चर में जूनियर एनटीआर भी नजर आने वाले हैं, जो विलेन का किरदार निभाते दिखेंगे. वो अपने हिस्से के कुछ एक्शन सीन्स पूरे कर चुके हैं. इसी बीच पता लगा कि, साउथ के एक बड़े डायरेक्टर ऋतिक रोशन की इस फिल्म से जुड़ने वाले हैं.

'वॉर 2' में लगेगा KGF वाला तड़का, जूनियर NTR के बाद ऋतिक रोशन की फिल्म में एक और बड़ी एंट्री!

जूनियर NTR के बाद ‘वॉर 2’ में किसकी एंट्री?

बॉलीवुड के लिए साल 2025 जबरदस्त होने वाला है. इसकी वजह है वो बड़ी फिल्में, जिनकी इस वक्त शूटिंग चल रही है. YRF स्पाई यूनिवर्स की 4 बड़ी फिल्मों लगभग कंफर्म हो चुकी हैं. पहली- वॉर 2, दूसरी- आलिया भट्ट की स्पाई फिल्म, तीसरी- पठान 2 और चौथी- टाइगर Vs पठान. आखिरी पिक्चर को लेकर अबतक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है, पर उससे पहले ये तीन फिल्में शाहरुख-सलमान खान की मेगा बजट फिल्म के लिए मंच सेट करेगी. शुरुआत करते हैं ऋतिक रोशन की ‘वॉर 2’ से. फिल्म की शूटिंग जारी है. फिल्म में साउथ एक्टर जूनियर एनटीआर नजर आने वाले हैं. वहीं कियारा आडवाणी की एंट्री भी हो चुकी है. ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की टक्कर देखने के लिए हर कोई एक्साइटेड हैं.

जूनियर एनटीआर. इस वक्त उनके खाते में तीन बड़ी फिल्में हैं- देवरा, वॉर 2 और ड्रैगन. आखिरी वाली पिक्चर को प्रशांत नील बना रहे हैं. ऐसा पता लगा था कि, इस पिक्चर के लिए उन्होंने प्रभास की ‘सलार 2’ का काम अधूरा छोड़ दिया है. दरअसल प्रशांत नील पहले जूनियर एनटीआर वाली फिल्म को पूरा करना चाहते हैं. वो इस फिल्म का प्री-प्रोडक्शन काम भी शुरू कर चुके हैं. जल्द ही शूटिंग शुरू होने वाली है.

जूनियर NTR के बाद ‘वॉर 2’ में किसकी एंट्री हो गई?

ऋतिक रोशन की ‘वॉर 2’ में जूनियर एनटीआर विलेन बनने वाले हैं. फिल्म में भरपूर एक्शन देखने को मिलेगा. हाल ही में जूनियर एनटीआर ने ऋतिक रोशन के साथ मिलकर फिल्म के कुछ एक्शन सीन्स शूट किए हैं. बर्थडे के लिए वो वेकेशन पर चले गए थे. बीते दिनों खबरें आईं थी कि, वो वापस लौटने के बाद ‘देवरा’ की बची हुई शूटिंग कंप्लीट करेंगे. खैर, अबतक ‘वॉर 2’ का शूट पूरा नहीं हुआ है, वो ‘देवरा’ के बाद इस फिल्म की शूटिंग दोबारा शुरू करेंगे.

इसी बीच Cinejosh पर एक रिपोर्ट छपी है. इसमें कहा गया कि, ‘सलार 2’ के डायरेक्टर प्रशांत नील ‘वॉर 2’ की शूटिंग में शामिल होंगे. खैर, मेकर्स की तरफ से अबतक कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है. इसकी वजह जूनियर एनटीआर बताए जा रहे हैं. क्योंकि जल्द दोनों एक बड़ी फिल्म के लिए साथ आने वाले हैं. इस फिल्म पर काम पूरा करने के बाद प्रशांत नील ‘सलार 2’ पर जुटेंगे. बीते कई दिनों से प्रभास की ‘सलार 2’ के बंद होने की खबरें आ रही हैं. पर मेकर्स की तरफ से अबतक कोई ऐलान नहीं किया गया है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *