Sahil Khan Arrested: एक्टर साहिल खान गिरफ्तार, महादेव बेटिंग ऐप केस में मुंबई पुलिस का बड़ा एक्शन

Sahil Khan Arrested: एक्टर साहिल खान गिरफ्तार, महादेव बेटिंग ऐप केस में मुंबई पुलिस का बड़ा एक्शन

महादेव बेटिंग ऐप मामले में अब कई एक्टर्स का नाम सामने आ चुका है. अब इस लिस्ट में साहिल खान का नाम भी शुमार हो गया है. एक्टर को छत्तीसगढ़ में हिरासत में ले लिया गया है, जहां से उन्हें मुंबई लाया जा रहा है.

साहिल खान

एक्टर साहिल खान को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. एक्टर मुसीबत में पड़ गए हैं. महादेव सट्टेबाजी App मामले में उन्हें मुंबई पुलिस एसआईटी ने हिरासत में लिया है. खान द लायन बुक ऐप नाम के एक सट्टेबाजी ऐप से जुड़े हुए थे, जो महादेव सट्टेबाजी ऐप नेटवर्क का भी हिस्सा है. मामले में पहले मुंबई पुलिस एसआईटी ने उनसे पूछताछ की थी. एक्टर ने जमानत के लिये कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, लेकिन उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी गई.

एक्टर साहिल खान हुए गिरफ्तार
महादेव बेटिंग ऐप मामले में अब कई एक्टर्स का नाम सामने आ चुका है. अब इस लिस्ट में साहिल खान का नाम भी शुमार हो गया है. एक्टर को छत्तीसगढ़ में हिरासत में ले लिया गया है, जहां से उन्हें मुंबई लाया जा रहा है. वह लोटस बुक 24/7 नामक एक सट्टेबाजी ऐप वेबसाइट में भागीदार हैं, जो महादेव सट्टेबाजी ऐप नेटवर्क का हिस्सा है.

एक्टर पर लायन बुक ऐप को प्रमोट और उनके इवेंट्स अटेंड करने का आरोप लगा है. लायन बुक को प्रमोट करने के बाद उन्होंने बतौर पार्टनर लोटस बुक 24/7 ऐप लॉन्च किया. साहिल ऐप को बढ़ावा देने के लिए अपने रौब का इस्तेमाल करते थे. वो सिलेब्रिटीज को बुलाते थे और ग्रैंड पार्टी का आयोजन करते थे. फिलहाल मामले की जांच जारी है. जल्द ही पुलिस केस में कई और बड़े पहलुओं को सामने ला सकती है.

कौन हैं साहिल खान?
एक्टर साहिल खान अपनी फिटनेस के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने Excuse Me और स्टाइल जैसी फिल्मों में काम किया है. हालांकि, साहिल फिल्मों में कुछ कमाल नहीं कर सके. इसके बाद उन्होंने इंडस्ट्री छोड़ दी. फिर उनकी फिटनेस जर्नी शुरू हुई और वो फिटनेस इंफ्लुएंसर बन गए. साहिल Divine Nutrition नाम की एक कंपनी चलाते हैं, जो कि फिटनेस सप्लिमेंट्स बेचती है. साहिल का कहना था कि वो टैलेंटेड हैं, लेकिन फिल्मों में उनके टैलेंट का सही इस्तेमाल नहीं हुआ. इसलिये उन्होंने बिजनेसमैन बनने की सोची.

ये भि पडें:Akshay Kumar Upcoming Movie in 2024: बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार पिछले काफी समय से फ्लॉप फिल्में दे रहे हैं. लेकिन फैंस को अब उनकी इन आने वाली फिल्मों से उम्मीदे हैं जो इस साल रिलीज होंगी.

Bhuvan Bam: प्रसिद्ध युट्यूबर भुवनचं शाहरुखच्या पावलावर पाऊल; मुंबईत घेतलं नवकोरं घर

RUSLAAN BOX OFFICE COLLECTION DAY 1: पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर आयुष की फिल्म ‘रुस्लान’ का बुरा हाल, कलेक्शन रुलाने वाला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *