ऋतिक रोशन की ये 7 फिल्में तूफान लेकर आ रहीं, पठान-गदर का रिकॉर्ड धरा रह जाएगा

ऋतिक रोशन की ये 7 फिल्में तूफान लेकर आ रहीं, पठान-गदर का रिकॉर्ड धरा रह जाएगा

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन को इंडस्ट्री में दो दशक से ज्यादा का समय हो चुका है. एक्टर की फिल्मों को फैंस काफी पसंद करते हैं. अब उनकी 7 फिल्में ऐसी हैं जो आने वाले समय में रिलीज होंगी. इन फिल्मों में तो 4 फिल्में ऐसी हैं जो उनकी ही सक्सेसफुल फ्रेंचाइजी का हिस्सा हैं.

ऋतिक रोशन की ये 7 फिल्में तूफान लेकर आ रहीं, पठान-गदर का रिकॉर्ड धरा रह जाएगा

फाइटर, क्रिश और वॉर का सीक्वल आ रहा

Hrithik roshan upcoming movies: मौजूदा समय में बॉक्स ऑफिस का समीकरण ऐसा हो गया है कि जब फिल्मों की बात होती है तो सीधा उसकी कमाई की बात होने लग जाती है. फिल्म कैसी है इसका महत्व उतना नहीं रह गया है बल्कि महत्व तो इस बात का है कि उस फिल्म ने कितना कमाया. और फिर तो कॉम्पिटिशन आगे जाता है तो साउथ और बॉलीवुड फिल्मों की तुलना शुरू हो जाती है. कभी साउथ की फिल्में आगे निकलती हैं तो कभी बॉलीवुड की. आने वाले समय में भी इससे अलग कुछ नहीं होने वाला है. जहां एक तरफ प्रभास की 5 फिल्में आ रही हैं तो उसके जवाब में ऋतिक रोशन की भी 7 फिल्में लाइन में लगी हैं. आइये जानते हैं कि ये फिल्में कौन सी हैं और इन्हें लेकर अबतक का अपडेट क्या है.

वॉर 2 ऋतिक रोशन के करियर की अगर सबसे बड़ी कोई ब्लॉकबस्टर फिल्म है तो वो सलार ही है. इस फिल्म में एक्टर ने अपने एक्शन से फैंस का दिल जीत लिया था. इसमें उन्हें टाइगर श्रॉफ का भी साथ मिला था. फिल्म में कई सारे एक्शन सीक्वेंस थे. इस फिल्म ने 475 करोड़ रुपये की कमाई की थी. अब इस फिल्म का सीक्वल आने जा रहा है. इस फिल्म की खास बात ये है कि इसमें उनके साथ साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर नजर आएंगे. फिल्म से ऐसी उम्मीद है कि ये भी 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई करेगी.

फाइटर 2 पिछले कुछ समय में ऋतिक रोशन ने जितनी फिल्में की हैं उसमें से वॉर के बाद अगर किसी फिल्म ने जबरदस्त कमाई की है तो वो है फाइटर. इस फिल्म में बजट 250 करोड़ का था और फिल्म ने 370 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. इसके अलावा फिल्म की खास बात ये थी कि इसमें अनिल कपूर भी थे. अब इस फिल्म का भी सीक्वल आ रहा है. इस फिल्म से भी फैंस को काफी उम्मीदें हैं.

क्रिश 4 बहुत सारे यूथ मौजूदा समय में ऐसे हैं जिनका बचपन शक्तिमान के साथ जुड़ा है. तो कुछ ऐसे भी हैं जिनका बचपन क्रिश के साथ जुड़ा है. साल 2003 में कोई मिल गया फिल्म आई. फिल्म सुपरहिट रही. इसके बाद क्रिश फिल्म साल 2006 में आई थी. ये दूसरा पार्ट थी. इसके बाद साल 2013 में क्रिश 3 आई. ये तीसरा पार्ट थी. इसके बाद 11 साल हो चुका है. अब क्रिश 4 आने जा रही है. जाहिर है कि इंतजार लंबा है तो धमाका भी तगड़ा होगा. ये फिल्म भी पठान-जवान जैसी फिल्मों के कलेक्शन पर भारी पड़ सकती है.

Krish Film

क्रिश फिल्म से ऋतिक रोशन की तस्वीर

सतरंगी सतरंगी फिल्म की बात करें तो फिल्म का टाइटल डिसाइड हो गया है और ये फिल्म भी चर्चा में रहती है. फिल्म में ऋतिक रोशन का अहम रोल है लेकिन फिल्म को लेकर अभी ज्यादा अपडेट नहीं आया है.

इंशाअल्लाह ये फिल्म संजय लीला भंसाली की है. पहले इस फिल्म में सलमान खान को कास्ट किया गया था लेकिन अब इस फिल्म में वे नहीं हैं. खबर तो ये है कि शाहरुख खान ने फिल्म के लिए न नहीं किया है और वे इस फिल्म का हिस्सा हो सकते हैं. लेकिन कुछ रिपोर्ट्स में ये भी सामने आ रहा है कि ऋतिक रोशन भी इस फिल्म में अहम रोल प्ले करते नजर आ सकते हैं. फिल्म में लीड एक्ट्रेस के रोल के लिए आलिया भट्ट के नाम की चर्चा है.

रोहित धवन की फिल्म मशहूर फिल्म मेकर डेविड धवन के एक बेटे वरुण धवन हैं जो एक्टर हैं और दूसरे बेटे रोहित धवन एक डायरेक्टर हैं. वे एक फिल्म बना रहे हैं. फिल्म का टाइटल अभी अनाउंस नहीं हुआ है लेकिन इस बात की चर्चा है कि इस फिल्म में ऋतिक रोशन लीड रोल में हो सकते हैं.

साजिद खान की फिल्म पिछले कुछ सालों से ये खबर भी रिपोर्ट्स के हवाले से आई है कि ऋतिक रोशन और साजिद खान किसी फिल्म में साथ काम करने वाले हैं. हालांकि ये खबर तो पुरानी है लेकिन पिछले 8 सालों में इस खबर को डिनाए भी तो नहीं किया गया है. रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म में ऋतिक का लीड रोल होगा और वे फिल्म में एक हैंडीकैप पर्सन का रोल प्ले कर सकते हैं. इससे पहले वे संजय लीला भंसाली की गुजारिश में डिफ्रेंटली एबल्ड शख्स का रोल प्ले कर चुके हैं. फिल्म में उनके अभिनय की सरहाना भी हुई थी. फिर से अगर वे ऐसा चैलेंजिंग रोल करते हैं तो ये तो अपने आप में उनके फैंस के लिए खुशी की बात होगी.

‘हीरामंडी के उस्ताद’, जिनके काम से इतने खुश हुए भंसाली, फीस के साथ दिया इनाम

कोई कल्कि, तो कोई कंस… प्रभास की 600 करोड़ वाली फिल्म के ये 4 किरदार बवाल काट देंगे!

14 सालों तक फिल्मों से क्यों दूर रहे फरदीन खान? ‘हीरामंडी’ से वापसी करते ही बताई वजह

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *