Hyundai की इस SUV के फेसलिफ्ट वर्जन के लिए करना होगा इंतजार, फेस्टिव सीजन में माचाएंगी धूम

Hyundai की इस SUV के फेसलिफ्ट वर्जन के लिए करना होगा इंतजार, फेस्टिव सीजन में माचाएंगी धूम

हुंडई Alcazar एसयूवी को जनवरी 2024 में लॉन्च करने की तैयारी कर रही थी, लेकिन करणों के चलते हुंडई ने इस एसयूवी के फेसलिफ्ट वर्जन की लॉन्चिंग को टाल दिया. अब कंपनी इसे फेस्टिव सीजन में लॉन्च करेगी.

Hyundai की इस SUV के फेसलिफ्ट वर्जन के लिए करना होगा इंतजार, फेस्टिव सीजन में माचाएंगी धूम

क्रेटा की तरह है नई Alcazar एसयूवी

Hyundai: जो लोग हुंडई के क्रेटा यूज करते हैं उनको हुंडई की गाड़ियों की बिल्ट क्वालिटी के बारे में अच्छे से जानकारी है. कंपनी ने हुंडई क्रेटा की पॉपुलैरिटी को देखते हुए इसी से मिलती जुलती Alcazar एसयूवी पेश की थी. जिसे कंपनी ने 2024 के मिड में पेश किया था. अब हुंडई Alcazar एसयूवी के फेसलिफ्ट वर्जन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है.

अगर आपको हुंडई की एसयूवी पसंद है तो आपको Alcazar एसयूवी के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा. दरअसल कंपनी इस एसयूवी को ऐसे समय पर लॉन्च करने की प्लानिंग कर ही है जब गाड़ियों की सेल अपनी पीक पर होती है. इसलिए आपको हुंडई Alcazar एसयूवी के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा.

पहले जनवरी में लॉन्च होने वाली थी Alcazar एसयूवी

आपको बता दें पहले हुंडई Alcazar एसयूवी को जनवरी 2024 में लॉन्च करने की तैयारी कर रही थी, लेकिन इसकी क्रेटा के मुकाबले कम सेल के चलते कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग को कुछ दिनों के लिए टाल दिया है. आपको बता दें हुंडई Alcazar एसयूवी की एक महीने में करीब 1500 यूनिट सेल होती हैं. जबकि हुंडई क्रेटा की हर महीने 10,000 यूनिट सेल हो जाती है.

ऐसे में हुंडई Alcazar एसयूवी के पुराने मॉडल के स्टॉक को खत्म करना चाहती है. साथ ही इस स्टॉक के खत्म होने के बाद ही कंपनी नई हुंडई Alcazar फेसलिफ्ट एसयूवी लॉन्च करेगी. जानकारी के अनुसार Alcazar एसयूवी का फेसलिफ्ट वर्जन फेस्टिव सीजन में पेश किया जा सकता है.

Hyundai Alcazar फेसलिफ्ट में क्या होगा खास?

नई Alcazar एसयूवी को हुंडई ने क्रेटा की तरह अपडेट किया है. इसमें आपको नया फ्रंट ग्रिल और बम्पर के साथ स्प्लिट हेडलैंप सेट मिल सकता है. इसके साथ ही टेलगेट को भी रैपराउंड स्टाइल, कनेक्टेड टेल लैंप में डिजाइन किया गया है. इसके अलावा नई Alcazar एसयूवी में आपको नया डैशबोर्ड भी मिलेगा. वहीं Alcazar एसयूवी में आपको 6 सीटर और 7 सीटर का ऑप्शन मिलेगा.

Alcazar फेसलिफ्ट का इंजन

हुंडई की इस एसयूवी में 1.5 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर का डीजल इंजन मिलेगा. जो 160hp और 116 hp की पावर जनरेट करेगा. इन दोनों ही इंजन के ऑप्शन में आपको मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स को ऑप्शन मिल सकता है.

Mahindra XUV 3XO में मिलेंगे ये 5 धमाकेदार Features

भारत में अभी नहीं लगेगा Tesla का प्लांट, सस्ती कार बनाकर भेजेगी कंपनी?

MS Dhoni Car Collection ऑफरोडिंग का बेताज बादशाह, कीमत देख उड़ जायेंगे होश

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *