क्यों दुबई के पाम जुमेराह में फ्लैट खरीदते हैं भारत के रईस, जहां अंबानी का भी है अरबों रुपये का फ्लैट

दुबई में प्रॉपर्टी भारत के अमीरों को खासा लुभा रही है. जहां कई भारतीयों ने अपना आशियाना खरीदा है, लेकिन दुबई की एक जगह भारतीय अमीरों की पसंदीदा रही है जिसका नाम है पॉम जुमेराह

संयुक्त अरब अमीरात अपनी लैविश लाइफस्टाइल और खूबसूरती के लिए जाना जाता हैयहां की बड़ीबड़ी इमारतें और आलीशान जीवनशैली लोगों को खासा आकर्षित करती हैदुनियाभर के लोग छुट्टियां बताने के लिए कई बार दुबई का ऑप्शन चुनते हैंऐसे में भारत के अमीरों को दुबई की खूबसूरती के साथ वहां की प्रॉपर्टी भी खासी लुभाती है.

आठवां आश्चर्य कहा जाता है पाम जुमेराह

दुबई का पाम जुमेराह बेहद खास जगह हैयही वजह है कि ये भारत के अमीरों को भी अपनी ओर आकर्षित करता हैऐसे में सवाल ये उठता है कि आखिर क्योंतो बता दें कि दुबई की इस जगह को आंठवा अजूबा भी मानी जाती हैक्योंकि ये जगह रेत और पत्थरों से बनाई गई हैअसंभव लगने वाला ये कारनामा सिर्फ दुबई में ही संभव लगता हैयहां दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा भी मौजूद है.

दरअसल पाम जुमेराह कृत्रिम द्वीपों का एक समूह है जिसका निर्माण 21वीं सदी की शुरुआत में किया गया थाउस समय संयुक्त अरब अमीरात के पेट्रोलियम से प्राप्त आय बड़े पैमाने पर इसके निर्माण पर खर्च की गई थीइस जगह को बनाने में 70 लाख टन पत्थरों का इस्तेमाल किया गया हैजो पास के अलहजर पर्वत से लिए गए थेद्वीप बनाने के लिए समुद्र तल से 94 मिलियन क्यूबिक मीटर से ज्यादा रेत हटा दी गई थी. रिपोर्ट्स की मानें तो पॉम जुमेराह में इस्तेमाल की गई रेत और पत्थर से दो मीटर ऊंची दीवार बन सकती है जो पृथ्वी को तीन बार घेर सकती है. ऐसे में यदि इस जगह को ‘आठवां अजूबा’ कहा जाए तो गलत नहीं होगा

यह भी पढ़ें:अमेरिका लॉन्च करेगा FOO Fighter सैटेलाइट, इसकी नजर से नहीं बच पाएगी रूस, चीन, कोरिया की कोई मिसाइल

Hand of God: ब्रम्‍हांड में दिखा ‘भगवान का हाथ’! NASA ने शेयर की तस्‍वीर, राज से उठाया पर्दा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *