Expensive Bikes: ये हैं इंडिया में बिकने वाली 3 सबसे महंगी बाइक्स, कीमत इतनी कि खरीद लेंगे Audi-BMW

Expensive Bikes: ये हैं इंडिया में बिकने वाली 3 सबसे महंगी बाइक्स, कीमत इतनी कि खरीद लेंगे Audi-BMW

क्या आप लोग जानते हैं कि भारतीय बाजार में कुछ ऐसी बाइक्स भी बिकती हैं जिनकी कीमत 43 लाख से 80 लाख रुपये तक है? चौंक गए न, लेकिन ये सच है. हम आज आपको तीन सबसे महंगी बाइक्स के बारे में बताएंगे जिनकी कीमत इतनी ज्यादा है कि कोई भी Audi Q3 और BMW X1 जैसी हैं.

Ducati Panigale V4 R Features: इस बाइक में 998 सीसी का इंजन दिया गया है, इसके अलावा ABS EVO, ट्रैक्शन कंट्रोल EVO, इंजन ब्रेक कंट्रोल, डुकाटी स्लाइड कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं. (फोटो क्रेडिट- डुकाटी)

Ducati Panigale V4 R Features: इस बाइक में 998 सीसी का इंजन दिया गया है, इसके अलावा ABS EVO, ट्रैक्शन कंट्रोल EVO, इंजन ब्रेक कंट्रोल, डुकाटी स्लाइड कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं. (फोटो क्रेडिट- डुकाटी)

1 / 6
Ducati Panigale V4 R Price: भारतीय बाजार में डुकाटी की इस लग्जरी बाइक की कीमत 69 लाख 99 हजार रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. (फोटो क्रेडिट- डुकाटी)

Ducati Panigale V4 R Price: भारतीय बाजार में डुकाटी की इस लग्जरी बाइक की कीमत 69 लाख 99 हजार रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. (फोटो क्रेडिट- डुकाटी)

2 / 6
Honda Gold Wing Price: भारतीय बाजार में होंडा की इस लग्जरी बाइक की कीमत 43 लाख 41 हजार 42 रुपये (ऑन-रोड कीमत, हरियाणा गुरुग्राम) है. (फोटो क्रेडिट- होंडाबिगविंग)

Honda Gold Wing Price: भारतीय बाजार में होंडा की इस लग्जरी बाइक की कीमत 43 लाख 41 हजार 42 रुपये (ऑन-रोड कीमत, हरियाणा गुरुग्राम) है. (फोटो क्रेडिट- होंडाबिगविंग)

3 / 6
Honda Gold Wing Features: होंडा की इस लग्जरी बाइक की खासियतों की बात करें तो इसमें एयरबैग, क्रूज कंट्रोल, एंड्रॉयड ऑटो-एपल कारप्ले, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते हैं. इस बाइक की टॉप स्पीड 230 kmph है. (फोटो क्रेडिट- होंडाबिगविंग)

Honda Gold Wing Features: होंडा की इस लग्जरी बाइक की खासियतों की बात करें तो इसमें एयरबैग, क्रूज कंट्रोल, एंड्रॉयड ऑटो-एपल कारप्ले, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते हैं. इस बाइक की टॉप स्पीड 230 kmph है. (फोटो क्रेडिट- होंडाबिगविंग)

4 / 6
Kawasaki Ninja H2R Features: इस बाइक में मोबाइल ऐप कनेक्टिविटी, जीपीएस, दो डिजिटल ट्रिप मीटर, स्टैंड अलार्म जैसे फीचर्स दिए गए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बाइक की टॉप स्पीड 320 kmph है. (फोटो क्रेडिट- कावासाकी इंडिया)

Kawasaki Ninja H2R Features: इस बाइक में मोबाइल ऐप कनेक्टिविटी, जीपीएस, दो डिजिटल ट्रिप मीटर, स्टैंड अलार्म जैसे फीचर्स दिए गए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बाइक की टॉप स्पीड 320 kmph है. (फोटो क्रेडिट- कावासाकी इंडिया)

5 / 6
Kawasaki Ninja H2R Price: कावासाकी इंडिया की इस लग्जरी बाइक की भारतीय बाजार में कीमत 79 लाख 90 हजार रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. (फोटो क्रेडिट- कावासाकी इंडिया)

Kawasaki Ninja H2R Price: कावासाकी इंडिया की इस लग्जरी बाइक की भारतीय बाजार में कीमत 79 लाख 90 हजार रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. (फोटो क्रेडिट- कावासाकी इंडिया)

6 / 6

Kia Syros: किआ लाने वाली है नई माइक्रो SUV, टाटा पंच और हुंडई एक्सटर को देगी टक्कर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *