500-600 नहीं, बल्कि 1000 करोड़ कमा डालेंगी आयुष्मान खुराना की ये फिल्में, सनी देओल का भी मिला साथ

500-600 नहीं, बल्कि 1000 करोड़ कमा डालेंगी आयुष्मान खुराना की ये फिल्में, सनी देओल का भी मिला साथ

एक्टर आयुष्मान खुराना अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. उनकी हर फिल्में हटकर होती हैं, लोगों को हमेशा कोई न कोई मैसेज भी देती हैं. आयुष्मान के पास फिलहाल 6 फिल्में मौजूद हैं, जिन्हें लेकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये सभी फिल्में मिलकर 1000 करोड़ तक का आंकड़ा छूं लेंगी.

500-600 नहीं, बल्कि 1000 करोड़ कमा डालेंगी आयुष्मान खुराना की ये फिल्में, सनी देओल का भी मिला साथ

आयुष्मान खुराना की आने वाली 6 फिल्में

साउथ से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री तक, सभी बड़े-बड़े बजट की फिल्में बनाने में जुटी हुई हैं. लेकिन आयुष्मान खुराना का नाम उन सितारों की लिस्ट में आता है, जो कम बजट की फिल्मों से भी धमाका कर जाते हैं. उनकी फिल्में 100-100 करोड़ यूं ही कमा लेती हैं. आयुष्मान खुराना अपनी फिल्मों की कहानियों पर ज्यादा फोकस रखते हैं. वह हर फिल्म के साथ समाज को एक नया मैसेज देते हुए नजर आते हैं. जिसके लिए उनके फैन्स उन्हें काफी पसंद भी करते हैं. कॉमेडी और ड्रामा में आयुष्मान खुराना का हाथ पूरी तरह से सदा हुआ है.

आयुष्मान के पास फिलहाल कई सारी फिल्में मौजूद हैं, जिनसे उम्मीद की जा रही है कि ये सभी पिक्चर रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर अपनी धाक जमा लेंगी. जिसमें से उनके पास एक बड़ा प्रोजेक्ट भी है, जो सनी देओल की बॉर्डर 2 है. चलिए जानते हैं कि आयुष्मान की आने वाली 6 फिल्मों के बारे में, जो रिलीज के साथ ही छप्परफाड़ कमाई करने वाली हैं.

सारा अली खान और आयुष्मान खुराना

आयुष्मान खुराना अपनी अपकमिंग फिल्म में पहली बार सारा अली खान के साथ नजर आने वाले हैं. ये फिल्म करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस धर्मा के अंदर बनने वाली है. हालांकि अभी तक आयुष्मान की तरफ से ऑफिशियल कंफर्मेशन का खुलासा नहीं हुआ है कि उन्होंने इस फिल्म का ऑफर एक्सेप्ट किया है या नहीं.

सनी देओल की बॉर्डर 2

गदर 2 की धमाकेदार सक्सेस के बाद सनी देओल एक बार फिर से डिमांड में हैं. ऐसे में उनकी बॉर्डर के सीक्वल के चर्चे भी काफी तेजी से हो रहे हैं. माना जा रहा है कि सनी पाजी के साथ आयुष्मान खुराना भी इस फिल्म का अहम हिस्सा होंगे. एक रिपोर्ट की मानें तो इसी साल इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी जाएगी.

विक्की विद्या का वो वाला वीडियो

मिली जानकारी के अनुसार ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ में आयुष्मान खुराना भी नजर आने वाले हैं. फिल्म में उनका अहम किरादर होगा. इस पिक्चर में तृप्ति डिमरी और राजकुमार राव भी लीड रोल में होंगे.

राज शांडिल्य की फिल्म में आयुष्मान

आयुष्मान खुराना को लेकर ये भी कहा जा रहा है कि उनके पास राज शांडिल्य की नेक्स्ट फिल्म का ऑफर भी है. जिसमें वो लीड रोल निभाते हुए नजर आ सकते हैं. माना जा रहा है कि साल 2025 में इस अनटाइट्लड फिल्म को रिलीज भी कर दिया जाएगा.

दिनेश विजन संग हॉरर कॉमेडी

आयुष्मान खुराना कॉमेडी में माहिर हैं. ऐसे में उनके हाथ दिनेश विजान की हॉरर कॉमेडी फिल्म भी लगी है. आयुष्मान खुराना और दिनेश विजान को साथ काम करते देखने के लिए फैन्स काफी एक्साइटेड हैं.

ड्रीम गर्ल 3

ड्रीम गर्ल के पिछले दोनों पार्ट्स सुपरहिट साबित हुए हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि ड्रीम गर्ल 2 की शानदार सक्सेस के बाद अब मेकर्स आयुष्मान खुराना के साथ फिल्म का तीसरा पार्ट बनाने जा रहे हैं.

 

रणदीप हुड्डा की ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ से करीना की ‘क्रू’ तक, इस हफ्ते ओटीटी पर आने वाली हैं ये फिल्में-वेब सीरीज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *